Home ख़ास खबरें महुआ मोइत्रा के बाद TMC राज्यसभा MP Derek O’Brien पर गिरी गाज,...

महुआ मोइत्रा के बाद TMC राज्यसभा MP Derek O’Brien पर गिरी गाज, इस मामले में सदन से सस्पेंड हुए सांसद

Derek O'Brien: तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है।

0
Derek O'Brien
Derek O'Brien

Derek O’Brien: संसद में बीते दिन हुए सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष लगातार सत्तारुढ़ दल पर हमलावर है। इस संबंध में आज लोकसभा से राज्यसभा तक हंगामा देखने को मिला है। ताजा जानकारी के अनुसार इस हंगामे के चलते संसद के उच्च सदन राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। ये तृणमूल कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी की एक और सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्ता रद्द की गई थी। वहीं विपक्ष द्वारा लोकसभा के साथ राज्यसभा में किए जा रहे हंगामे के कारण दोनों सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस मामले में सदन से सस्पेंड हुए सांसद

टीएमसी से राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शेष बचे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर अपमानजनक कदाचार के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार विपक्ष द्वारा सदन में सुरक्षा के चूक मामले में लगातार हंगाम किया जा रहा था। इस दौरान उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने डेरेक ओ’ब्रायन का नाम लेकर उन्हें चेतावनी भी दी थी। वहीं कार्यवाही के दौरान ही सुबह के समय गलत व्यवहार के लिए डेरेक ओ’ब्रायन का नाम लिया गया था जिसके बाद से अंततः उन्हें शीतकालीन सत्र के शेष बची कार्यावाही से सस्पेंड कर दिया गया है।

स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड होने के साथ ही दोनों सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी सांसद इस मामले को लेकर लगातार चर्चे की मांग कर रहे हैं। ‘इंडिया गठबंधन’ के नेताओं की ओर से कहा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह संसद के दोनों सदन में इस भारी चूक को लेकर बयान दें और इस विषय पर व्यापक चर्चा कराई जाए। इसके साथ ही सांसदों की बेंच पर कूदने वाले शख्स को विजिटर पास के लिए रिकमेंड करने वाले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ एक्शन की मांग भी की जा रही है। बता दें कि सदन की सुरक्षा में बीते दिनों हुई चूक को लेकर भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं सदन के अंदर जाने वाले सभी लोगों को सघन जांच के बाद अंदर जाने की इजाजत मिल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version