Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक मामले में बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद अपने समर्थकों के साथ हिंसा भड़काने का आरोप है। वहीं अब कोलोराडो कोर्ट की तरफ से फैसला आ गया है। जिसमे कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य करार दिया है। इसका मतलब यह है कि शायद अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव डोनाल्ड ट्रंप नही लड़ पाएंगे । कोलोराडो कोर्ट ने 4-3 के बहुमत से ट्रंप के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।
क्या था पूरा मामला
मंगलवार को कोलोराडो कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। जिसमे कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यूएस कैपिटल मामले में आरोपी करार देते हुए अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि साल 2021 में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजों के बाद 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद) पर हमला बोल दिया था। बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने संसद भवन के ऊपर और अंदर घुस आए थे। इसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने संसद भवन में तोड़फोड़ किया था। खबरों के अनुसार इसमे 5 लोगों की जान भी चली गई थी।
ट्रंप के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है
फैसले के बाद ट्रंप और उनके समर्थकों को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि ट्रंप अभियान के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोलोराडो कोर्ट ने आज रात त्रुटिपूर्ण फैसला जारी किया है। हम सयुक्त राज्य सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।