Uttarakhand: उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविंद्र पुरी की ओर से ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर और हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। अब सावन के कांवड़ मेला शुरू होने से पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने ड्रेस कोड को लागू कर दिया है। इस ड्रेसकोड को लागू करने के क्रम में इन दोनों मंदिरों में स्थाई तौर पर आदेशात्मक बैनर लगा दिए हैं। अब से महिला हो या पुरुष कोई भी इन मंदिरों में गैर मर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन नहीं कर सकेगा।
जानें क्या है इन पोस्टरों में लोगों से अपील
बता दें इस महीने के बाद सावन में प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएंगी, साथ ही साथ सावन के सोमवार में भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हो जाता है। इस दौरान उत्तराखंड के इन स्थानों पर भव्य कांवड़ मेला लगता है। इसी सब को देखते हुए महानिर्वाणी अखाड़ा के इन मंदिरों पर आदेश के पोस्टर स्थाई रूप से लगा दिए गए हैं। जिसमें अपील की गई है कि महिलाएं या लड़कियां शॉर्ट कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। इसके अलावा पोस्टर के माध्यम से यह भी अपील की गई है कि कटी-फटी जींस,मिनी स्कर्ट, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइट सूट तथा अन्य छोटे कपड़े पहनकर मंदिर आने वाले मंदिर के बाहर से ही दर्शन करें।
इसे भी पढ़ेंः Modi Government के 9 साल की उपलब्धियों पर Jaishankar का चीन पर तंज- ‘भारत अब झूठी बातों में नहीं फंसता’
साधु-संतों ने किया स्वागत
महानिर्वाणी अखाड़ा के ड्रेस कोड लागू करने की इस पहल का देवभूमि के साधुसंतों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि सभी मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होना ही चाहिए। ये श्रद्धा के स्थान हैं मंदिरों में पिकनिक मनाने थोड़े ही नहीं जाया जाता। हमें इस बारे में दक्षिण भारत के लोगों और उनकी परंपराओं से फिर से सीख लेने की जरूरत है कि वहां के मंदिरों में लोग कितनी शालीनता के साथ पूजा अर्चना करने जाते हैं। लोग इतने अमर्यादित हो गए हैं कि धार्मिक चिंतन के स्थलों पर आकर उल्टी सीधी रील्स बनाकर सनातन धर्म के इन पवित्र स्थानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो लोग इन आदेशों का विरोध कर रहे हैं उन्हें भी समझना चाहिए। यदि फिर भी इस व्यवस्था का विरोध करेंगे तो उनके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2023 पर आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट जारी, एजेंसियों ने ISI के इस प्लान को किया डिकोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।