Mumbai: महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने एक कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की। दरअसल मुंबई पुलिस की एक्सट्रैक्शन सेल ने मुंबई के अंधेरी इलाके में 9 से 10 करोड़ रुपए का केटामाइन नाम का ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग को बरामद करने के साथ मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया है।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इसी कड़ी में जिन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है। मुंबई पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसी तरह ड्रग के सिंडिकेट का पता लगाया जा सके। पुलिस की शुरूआती पूछताछ और जांच में पता चला है कि ये ड्रग तस्कर अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा है और ड्रग्स को मुंबई सप्लाई करने आये थे।
Also Read: उत्तर प्रदेश में माननीय ने अधिकारी को हड़काया, बोले-15 मिनट हैं तुम्हारे पास…
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ की कीमत
मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग माफिया के पास जो ड्रग मिला अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसी के साथ मुंबई पुलिस इस मामले में इन लोगों के या इनसे जुड़े लोगों के अंतरराष्ट्रीय अंडरवर्ल्ड की जांच भी कर रही है।
Also Read: मेन्टल ट्रॉमा से गुजर रही है Kumkum Bhagya की ये सुपर स्टार, फूट-फूटकर रोते हुए वीडियो किया शेयर