Home देश & राज्य उत्तराखंड Uttarakhand News: शंकराचार्य समाधि पर राहुल गांधी के सामने ही लगे मोदी-मोदी...

Uttarakhand News: शंकराचार्य समाधि पर राहुल गांधी के सामने ही लगे मोदी-मोदी के नारे, देखें वीडियो

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा के दौरान शंकराचार्य समाधि पर उनके सामने मोदी-मोदी के नारे लगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेसियों का तीर्थ यात्रियों से कहना था कि वें केदारनाथ में केदार बाबा के नारे लगाए, नहीं की मोदी के नारे। हालांकि इसके बाद विवाद खत्म नहीं हुआ और तीर्थ यात्री अपने जिद पर अड़े रहे। वें सभी मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे।

0

Uttarakhand News: पांच राज्यों में मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय केदारनाथ यात्रा पर हैं। आज (सोमवार) की सुबह वें रुद्रप्रयाग के शंकराचार्य समाधि पर दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद वह केदारपुर में हंस मुख बाबा से मुलाकात की। इसी दौरान राहुल गाँधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। जिससे कांग्रेसी भड़क गए। अब इसका वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया में इस यात्रा से जुड़ा कई वीडियो मौजूद है। इनमें एक वीडियो पत्रकार नितिन श्रीवास्तव ने भी अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल से शेयर किया है। नितिन ने राहुल गांधी के इस यात्रा का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन बनाया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ”राहुल गांधी ने शंकराचार्य समाधि जाकर दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने केदारपुर में हंस मुख बाबा से भेंट की। और वापस अपने आवास राजस्थान भवन चले गए। इस दौरान राहुल गांधी के सामने देश-विदेश से आए तीर्थ यात्राओं ने मोदी मोदी के नारे भी लगाए।”

राहुल गांधी के सामने ही लगे मोदी-मोदी के नारे

दावा किया जा रहा है कि सांसद राहुल गांधी के सामने तीर्थ यात्रियों द्वारा मोदी-मोदी के नारे लगाने पर कांग्रेसियों व तीर्थयात्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेसियों का तीर्थ यात्रियों से कहना था कि वें केदारनाथ में केदार बाबा के नारे लगाए, नहीं की मोदी के नारे। हालांकि, इसके बाद विवाद खत्म नहीं हुआ और तीर्थ यात्री अपने जिद पर अड़े रहे। वें सभी मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाते रहे। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि राहुल ने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद लोगों के साथ वक्त बिताया और चाय का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान वें लोगों को चाय भी बांटते नजर आए। कांग्रेस पार्टी के द्वारा इसे चाय सेवा का नाम दिया है।

राहुल गांधी तीन दिन की निजी यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी इन दिनों तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। कांग्रेस द्वारा राहुल की इस यात्रा को निजी आध्यात्मिक बताया गया है। इस बाबत उत्तराखंड कॉन्ग्रेस की ओर से आधिकारिक एक्स (X) हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि ”राहुल गाँधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं। जय श्री केदार!”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version