Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंJammu-Kashmir के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना-पुलिस चला...

Jammu-Kashmir के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना-पुलिस चला रही ऑपरेशन

Date:

Related stories

Jammu-Kashmir में फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी, हंदवाड़ा में IED बरामद

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। ये बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Jammu-Kashmir: भारत के जन्नत कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकवाद की खबरें सामने आती है। इसी कड़ी में रविवार सुबह जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह जानकारी दी कि, कश्मीर के अनंतनाग के अंडवान सागम इलाके में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ चल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। इसी बीच कश्मीर जॉन पुलिस ने बताया कि, पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।

कश्मीर जॉन पुलिस ने दी जानकरी

इसी कड़ी में बता दें कि, कश्मीर जॉन पुलिस ने ट्वीट की करते हुए बताया कि, अनंतनाग के अंडवान सागम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। जिसमें 2 से 3 आतंकियों को घेरा जा रहा है। यह एनकाउंटर अंडमान सागर इलाके में शुरू हुआ है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की जानकारी कश्मीर जॉन पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए दी है। इसी के साथ आपको बता दें कि, शनिवार को अलसुबह सुरक्षाबलों ने मोहल्ला रेडियो स्टेशन की तलाशी अभियान चला कर चप्पे-चप्पे को खंगाला है। यह अभियान करीब 3 घंटे तक जारी रहा।

ये भी पढेंःगुजरात के 68 जजों के प्रोमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक, Rahul Gandhi को सजा सुनाने वाले जस्टिस पर भी गिरी गाज

5 मई को भी हुई थी इसी तरह की घटना

इसी के साथ 5 मई को भी जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई थी। राजौरी इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में अगर केंद्र एजेंसियों की मानें तो घाटी में अभी भी 50 सक्रिय आतंकी मौजूद है। साथ ही 20 से 24 विदेशी आतंकी और 30 से 35 आतंकी स्थानीय है। बता दें कि, साल 2017 में घाटी में आतंकियों की संख्या 350 के करीब थी यह संख्या घटकर अब दहाई में आ गई है।

ये भी पढेंः Adani-Hindenburg case में आज Supreme Court करेगा सुनवाई, पैनल में शामिल हैं ये खास..

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories