Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरेंEng vs Pak T20: Mark Wood के इस खतरनाक गेंद के सामने...

Eng vs Pak T20: Mark Wood के इस खतरनाक गेंद के सामने फेल हुए Azam Khan, अब हो रही जमकर किरकिरी, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Azam Khan की सजा पर भावुक हुए शिवपाल और कही बड़ी बात, अखिलेश ने इसे बताया सियासी साजिश

Azam Khan: सपा के कद्दावर नेता आजम खान को बीते दिन रामरपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा सुनाई। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Eng vs Pak T20: T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तानी टीम इन दिनों इंग्लैंड में अपने 4 मैचों की सीरीज खेल रही है। हालांकि, इस सीरीज में टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी है और अंतिम मुकाबले में भी टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पूरे पाकिस्तानी टीम की जमकर ट्रोलिंग हो रही है और पाकिस्तानी फैन अपने टीम मेंम्बर्स के लिए चुन-चुनकर उल्टे-सीधे कमेंट कर रहे हैं।

लेकिन, इस सीरीज के बाद सबसे ज्यादा ट्रोलिंग पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज Azam Khan की हो रही है। क्योंकि उनकी इस सीरीज में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही औऱ वह गुरुवार के मैच में भी Mark Wood की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाद लोग उनको उनके फिटनेस, विकेटकीपिंग स्किल और उनके बल्लेबाजी पर सवाल उठा रहें हैं।

क्या सच में नहीं दिखी Azam Khan को Mark Wood की गेंद?

दरअसल, Eng vs Pak T20 मैच के 11वें ओवर में Mark Wood ने Azam Khan को एक ले बाउंसर फेंका जिसपर Azam Khan चकमा खा गए और एक आसान-सा कैच पीछे खड़े विकेटकीपर Jos Buttler को दे दिया। जिस तरह से Azam ने इस बॉल को खेला, उससे लगा कि बॉल बल्लेबाज को दिखी हीं नहीं और वह सस्ते में बाहर चले गए।

विकेटकीपिंग में भी फेल हुए Azam Khan

हालांकि, Azam का यह खराब प्रदर्शन यहीं नहीं रुका, बल्कि दूसरी पारी में उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान Haris Rauf की गगेद पर खतरनाक फॉर्म में चल रहे Will Jacks का आसान कैच छोड़ दिया। जिसके बाद लोग उनको काफी ट्रोल कर रहें हैं और उनके T20 World Cup 2024 के लिए जाने पर टीम से सवाल पूछ रहे हैं।

क्रिकेट के लिए नहीं, इस खेल के लिए बने हैं Azam Khan: फैन

इस दौरान एक वीडियो वीडियो सोशल मीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें Azam Khan टग ऑफ वार में हिस्सा लेते हुए नज़र आ रहें हैं। वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि Azam Khan सिर्फ इस खेल के लिए बने हैं, क्रिकेट के लिए नहीं और इसी में वो फिट हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories