Home ख़ास खबरें Fire Crackers Banned: गुरुग्राम में रहने वाले लोगों की दिवाली हो सकती...

Fire Crackers Banned: गुरुग्राम में रहने वाले लोगों की दिवाली हो सकती है फिकी, प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, जानें पूरा मामला

0

Fire Crackers Banned: हरियाणा के गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि प्रशासन की तरफ से अब पटाखे की खरीदारी और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

प्रशासन ने बैन किए पटाखे

दिवाली और नए साल के आसपास दिल्ली ही नहीं बल्कि गुरुग्राम जैसे एनसीआर इलाके में भी प्रदूषण का भारी कहर देखने को मिलता है। इस बार लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए प्रशासन ने पहले ही फैसला ले लिया है। जिले के डीसी निशांत कुमार यादव ने बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए जिला गुड़गांव में पटाखों के भंडार बिक्री में इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों को भी दिए सख्त निर्देश

जारी किए गए आदेश में किसी भी तरह के पटाखे की खरीदारी या फिर बिक्री नहीं की जाएगी, केवल ग्रीन पटाखे को ही खरीदा या भेजा जा सकता है। इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में फ्लिपकार्ट अमेजॉन और बाकी सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं, कि वह ऑनलाइन ऑर्डर को स्वीकार न करें।

बता दें कि जिलाधीश निशांत कुमार ने सीआरपीसी धारा 144 के आधार पर जिला में पटाखों के उत्पादन भंडार और बिक्री को लेकर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 विस्फोटक पदार्थ नियम 2008 के तहत जारी किए हैं। जिलाधीश की तरफ से जारी किए गए नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए गुरुग्राम पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही नगर निगम में मानेसर को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है। थाना प्रभारी नगर निगम के अधिकरण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा तहसीलदार अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एक दूसरे से ताल मेल मिलकर इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाने के लिए कहा गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version