Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यGhaziabad News: पहली बार ट्रायल में दुहाई-मोदी नगर साउथ तक सरपट दौड़ी...

Ghaziabad News: पहली बार ट्रायल में दुहाई-मोदी नगर साउथ तक सरपट दौड़ी नमो भारत ट्रेन, अब यहां तक चलाने की तैयारी

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद RRTS कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों के सफल परिचालन को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक खंड का परिचालन शुरु होने के बाद अब इससे आगे के खंड में ट्रायल रन आरंभ किया गया है। आज (रविवार) को दुहाई से लेकर मोदी नगर साउथ स्टेशन तक Namo Bharat ट्रेन को पटरियों पर दौड़ते देखा गया। हालांकि, ट्रेन का यह ट्रायल रन था। बहरहाल, इसे देखकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में नमो भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस रुट पर दौड़ सकती है। बकायदा इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

नए रुट का ट्रायल रन आरंभ

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में इन ट्रेनों के परिचालन के लिए ट्रैक बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। साथ ही, परिचालन से संबंधित अन्य कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा अच्छी ख़बर यह है कि मुराद नगर से मेरठ साउथ तक विद्युत आपूर्ति करने के लिए मुराद नगर आरएसएस तैयार है। जानकारी हो कि रविवार को ट्रायल रन की प्रकिया का शुभारंभ सबसे पहले मुराद नगर रिसीविंग सब स्टेशन से मोदी नगर साउथ तक ओएचई को 25 केवी की क्षमता के साथ चार्ज किया गया।

इसके बाद दुहाई से लेकर मोदी नगर साउथ स्टेशन तक Namo Bharat Train का ट्रायल रन किया गया। मालूम हो कि दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन के बीच यानी 25 किलोमीटर आगे की ट्रैक तक नमो भारत ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। जानकारी हो कि इन रुट में कुल 4 स्टेशन हैं। इनमें मुराद नगर, मोदी नगर नॉर्थ, मोदी नगर साउथ और मेरठ साउथ शामिल है।

नमो भारत ट्रेन का शुरू हुआ अगला पड़ाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को ट्रायल रन पर निकली नमो भारत ट्रेन दुहाई स्टेशन से निकलकर मुराद नगर स्टेशन तक पहुंची फिर इसके बाद आगे बढ़ते हुए तकरीबन 12 किमी की दूरी तय कर मोदी नगर साउथ पहुंची। इस दौरान ट्रेन का ट्रैक और ट्रैकशन के साथ परीक्षण किया गया। बताया जा रहा है कि इन रुट पर परिचालन की शुरुआत जल्द हो इसको लेकर तमाम कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन को मुरादनगर स्टेशन से बहुत धीमी रफ्तार से मोदी नगर साउथ तक आते देखा गया। हालांकि, वापसी में दुहाई जाते वक्त इसकी रफ्तार में तेजी देखी गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories