Home स्पोर्ट्स ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी का बेस्ट परफॉरमेंस पहले से...

ICC ODI World Cup 2023: मोहम्मद शमी का बेस्ट परफॉरमेंस पहले से था तय! इस दिग्गज ने की थी सटीक भविष्यवाणी

Ind vs NZ ICC ODI World Cup 2023 Semi Final: देश और दुनिया में भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रशंसा हो रही हैं। शमी के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खास सन्देश दिया है। उन्होंने टीम इंडिया की बधाई के साथ ही 'सेंसेशनल' की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं।

0

Ind vs NZ ICC ODI World Cup 2023 Semi Final: वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में Team India ने न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया है। इस जीत में योगदान सभी खिलाड़ियों का रहा। हालांकि, इन सभी से आगे यहां के सिकंदर मोहम्मद शमी रहें। याद हो कि बॉलीवुड फिल्म के गाने की एक लाइन है- ‘यहां के हम सिकंदर, चाहें तो रख लें सबको अपनी जेब के अंदर।’ बीते कल के मैच में ठीक कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब शमी ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के एक-एक कर 7 विकेट अपनी जेब में डाले।

मालूम हो कि वानखेड़े की पिच पर यह इतना आसान भी नहीं था कि गेंदबाज आए और बैटिंग फ्रेंडली विकेट पर लगातार विकेट निकालकर प्यास बुझा दें। हुआ ऐसा कि शमी ने तो आधी से ज्यादा Kiwis को अपना शिकार बना लिया। ये काम सिर्फ सिकंदर ही कर सकता हैं। वर्ल्ड कप में शमी भारतीय टीम के लिए सिकंदर बन क्रिकेट के मैदान में जंग लड़ रहे हैं।

मोहम्मद शमी की तारीफ में PM मोदी ने कही ये बड़ी बात

क्रिकेट प्रेमी ये बात भली भांति समझते हैं कि अगर शमी New Zealand के बल्लेबाजों के सामने जादुई चमक नहीं बिखेरता तो ये लम्हा लंबे वक्त तक याद बनकर रह जाता, अगर सेमीफाइनल का नतीजा भारत के फेवर में नहीं आता। बहरहाल, देश और दुनिया में इस भारतीय स्टार गेंदबाज की प्रशंसा हो रही हैं। Mohammed Shami के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें खास सन्देश दिया है। उन्होंने टीम इंडिया की बधाई के साथ ही ‘सेंसेशनल’ की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। PM Modi ने लिखा कि, ”आज का सेमीफाइनल मैच बेहद स्पेशल है। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।” साथ ही, शमी की गेंदबाजी को लेकर पीएम ने लिखा कि, ”जिस तरह से शमी ने इस गेम और पूरे प्रतियोगिता में अब तक गेंदबाजी की है। वह क्रिकेट प्रेमी पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बेहतरीन खेल शमी!”

शमी को लेकर पहले ही हुई थी भविष्यवाणी

आपको बता दें कि मशहूर फ्रेंच भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने शमी को लेकर भविष्यवाणी की थी या नहीं ये पड़ताल का विषय है। जानकारी हो कि वनडे विश्व कप के पहले Semifinal में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले भारत के स्टार गेंदबाद मोहम्मद शमी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने आज से ठीक कुछ दिन पहले भविष्यवाणी कर लोगों को बीते कल और आने वाले मैच के लिए टीम इंडिया का हीरो बताया था।

गंभीर का कहना था कि प्रतियोगिता के अंत तक भी शमी ही भारत के लिए सर्वाधिक विकेट अपने नाम करेंगे। हो सकता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की खुमारी में वो पल अब आप भूल चुके हों। लेकिन, ध्यान रहें कि शमी ने ही अहम मैच सेमीफाइनल में वो भी न्यूज़ीलैंड जैसी टीम के खिलाफ सात विकेट चटकाए हैं और ICC World Cup 2023 के फाइनल में भारत की जगह पक्की करने में अहम योगदान दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version