Israel-Hamas war:इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान ने हलचल और बढ़ा दी है। इजराइल और हमास के बीच जंग अभी जारी है। वहीं नेतन्याहू ने कहा कि युध्द रोकने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच बावजूद गाजा में जंग जारी रहेगी। गत 7 अक्टूबर से इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है. प्रधान मंत्री ने कहा, हम अंत तक जारी रहेंगे। इसमें कोई सवाल ही नहीं है। मैं इसे बड़े दर्द के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दबाव के आलोक में भी कह रहा हूं। हमें कोई नहीं रोकेगा। हम अंत तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक हम जीत नही जाते, उससे कम कुछ नहीं.
बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से हलचल तेज
नेतन्याहू का बयान तब आया जब सयुक्त राष्ट्रीय महासभा द्वारा मंगलवार को एक गैर बाध्यकारी प्रस्ताव पारित करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें गाजा में तत्काल मानवीय युद्धविराम और सभी बंधकों की तत्काल, बिना शर्त रिहाई की मांग की गई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद भी सेना का हमला जा रहेगा। हमें इस मिशन को पूरा करने की आवश्यकता है। इस जंग में इजराइल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हमास पर करारी जीत के बाद कई फायदे होंगे।
युध्द में अभी तक क्या हुआ
दो महीने से ज्यादा हो गए है इजराइल और हमास के बीच और जंग अभी जारी है। इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा है कि युध्द रोकने के लिए बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद गाजा में जंग जारी रहेगा। गाजा में शैन्य अभियान शुरू करने के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने 22,000 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया है। इसमें उसके 115 सैनिक मारे जा चुके हैं। वही हमास में अब तक 18 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके है। हालांकि इसमें नुकसान दोनो ही देशों का हुआ है। इजारइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव होने के बाद भी नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा है कि युध्द जारी रहेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।