General Election 2024: उत्तर प्रदेश के काशी में अचानक आज सीएम योगी भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा संग पहुंच गये। दोनों यहां से पूर्वांचल के गाजीपुर जाएंगे। वहीं से दोनों लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मिशन 80 का बिगुल फूंकेंगे।
ये भी पढ़ें: UPGIS-2023: Delhi रोड शो से हुए धमाकेदार Investment समझौते, 2.75 लाख करोड़ के MoU हस्ताक्षरित
काशी मेंं पूजा-अर्चना की
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा आज सबह-सुबह यूपी के बनारस पहुंच गये। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। वहां पहुंचकर दोनों नेताओं ने पहले काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात दोनों नेता पूजा करके अचानक मंदिर के बाहर काशी की गलियों में पैदल निकल पड़े। भाजपा के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह भी साथ हो लिया। वहीं चलते चलते दोनों नेता एक चाय की दुकान पर ठहर गये और कुल्हड़ में गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के मध्य ही हल्की फुल्की राजनीतिक चर्चा करने लगे। अचानक सीएम योगी तथा नड्डा जैसे बड़े नेताओं को यूं अपने मध्य पाकर स्थानीय नागरिकों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मिशन 80 के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का फूंकेंगे बिगुल
आपको बता दें अगले लोकसभा चुनाव 2024 के आयोजन में अब कुछ ही माह का समय शेष रह गया है। अंतिम केन्द्रीय बजट प्रस्तुत होते ही देश चुनावी वर्ष में प्रवेश कर जाएगा। इसी को देखते हुए भाजपा ने अपनी दृष्टि देश की सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर केन्द्रित कर दी है। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष ने इस बार अपनी रणनीतिक तैयारी में सबसे पहले यूपी के पूर्वांचल को केन्द्रित किया है। इसी रणनीति के अनुसार आज अध्यक्ष जे पी नड्डा सीएम योगी के साथ काशी से सीधे गाजीपुर पहुंचेंगे। जहां पहुंचकर सर्वप्रथम वह पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे और लोकसभा चुनाव 2024 हेतु पार्टी की रणनीति को लेकर एक रुपरेखा प्रस्तुत करेंगे। तत्पश्चात एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और यहीं से मिशन 80 का बिगुल फूंकेंगे। भाजपा अध्यक्ष के गाजीपुर पहुंचने को लेकर राजनीतिक पंडित यह मानकर चल रहे हैं कि इस बार भाजपा यूपी के अपने सबसे कमजोर गढ़ पूर्वांचल पर ध्यान केन्द्रित कर आगे बढ़ रही है। इसके लिए वह सभी 80 सीटों को विजय करना चाहती है और सर्वप्रथम उन कमजोर सीटों को ही लक्षित कर रही है जिन्हें या तो हार गयी थी अथवा निकटतम अंतर से विजयी हुई थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।