Pakistan General Elections: पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर चल रही असमंजस अब खत्म हो गई है। देश के चुनाव निकाय ने आम चुनाव को लेकर तारीखों की अहम जानकारी दी है। पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील सजील स्वाति ने पाक सुप्रीम को बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को होने वाला है। साथ ही, उन्होंने निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण की प्रक्रिया 29 जनवरी तक पूरी हो जाने की बात कही हैं। जिससे चुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। जानकारी हो कि इन दिनों पाकिस्तान एक बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसके बीच बीते साल अप्रैल 2022 में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान सरकार को सत्ता से हटाए जाने के बाद देश की राजनीति में अस्थिरता कायम है।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर की सुनवाई
मालूम हो कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय सभा और प्रांतीय विधानमंडलों के विघट के बाद ठीक 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने का आदेश दिया था। इन याचिकाओं पर अदालत में फिर से सुनवाई शुरु हुई है। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (सीजेपी) काजी फैज ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने सुनवाई की।
चुनाव से पहले ECP पर भड़कीं राजनीतिक दल
आपको बता दें कि पूर्व में पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले आम चुनाव की तारीखों को लेकर सटीक जानकारी देने से इनकार कर दिया गया था। पूर्व में ECP ने इसे जनवरी के आखिरी सप्ताह में कराए जाने की बात कही थी। वहीं, चुनाव में हो रही देरी को लेकर कई राजनीतिक दलों ने नराजगी जाहिर की है। साथ ही, सर्दियों में मतदान कराये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। राजनीति दलों की मानें तो सर्दियां के कारण चुनाव प्रभावित हो सकता है। कठोर सर्दियों की वजह से बड़ी संख्या में मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच पाएंगे, ऐसे में वोट प्रतिशत घटने की संभावना अधिक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।