Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नए साल को लेकर जारी की...

Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नए साल को लेकर जारी की एडवाइजरी, नियम का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

Ghaziabad News गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नए साल को लेकर जारी की एडवाइजरी, नियम का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

0
Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतिमात्मक

 Ghaziabad News: नए साल के पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों और प्रमुख स्थानों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अपने वाहनों को नो पार्किंग वाली जगह जैसे शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, पब, सार्वजनिक स्थल वाली जगहों पर गाड़ी खड़ी न करे। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने 19 जगहों को चिन्हित किया है, जहां ज्यादा भीड़ भाड़ होने की संभावना है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि विजिटर्स अपनी गाड़ियों को अधिकृत मॉल पार्किंग में ही पार्क करे।

ट्रैफिक पुलिस ने इन 19 जगहों को चिन्हित किया है

आपको बता दें कि नए साल के पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस सतर्क हो गई है। वहीं कुछ जगहों को चिन्हित कर जिसमे शाप्रिक्स मॉल, इंदिरापुरम हैबीटेट सेंटर, रेडिसन ब्लू यूपी गेट, गौर मॉल (आरडीसी), आदित्या मॉल इंदिरापुरम आदि शामिल है। जहां गाड़ी खड़ी करना सख्त मना है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात मार्ग बाधित होने पर ऐसे वाहनों को क्रेन की मदद से उठवा लिया जाएगा। साथ ही गाड़ी का चालान भी किया जाएगा। गौरतलब है कि नए साल के पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में लोग रेस्टोरेंट, पब, और प्रमुख स्थानों पर जाते है। पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो।

हुड़दंग करने पर होगी कार्रवाई

 पुलिस अधिकारियों ने कहा  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर वाहन खड़ा करने, स्टंट करने, उत्सव मनाने, सेल्फी लेने, केक काटने और इंटरनेट मीडिया के लिए वीडियो बनाने पर रोक जारी है। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं पुलिस के साथ यातायात कर्मी महत्तवपूर्ण स्थानों पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version