Home ख़ास खबरें Harbhajan Singh ने पाकिस्तानी हेड कोच को दिया Team India से जुड़ने...

Harbhajan Singh ने पाकिस्तानी हेड कोच को दिया Team India से जुड़ने का न्योता, बोले ‘Don’t waste your time…’

पाकिस्तान के हेड कोच Gary Kirsten को पूर्व भारतीय खिलाड़ी Harbhajan Singh ने सबको चौंकाते हुए भारतीय टीम का हेड कोच बनने का न्योता दे डाला।

0
Harbhajan Singh और Gary Kirsten

Harbhajan Singh: पाकिस्तान के हेड कोच Gary Kirsten को पूर्व भारतीय खिलाड़ी Harbhajan Singh ने सबको चौंकाते हुए भारतीय टीम का हेड कोच बनने का न्योता दे डाला। उन्होंने Gary Kirsten से कहा कि वहाँ अपना समय बर्बाद मत करिए और वापस भारतीय टीम से जुड़ जाइए। बता दें, 2011 वर्ल्डकप के दौरान जब भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप जीती थी, उस समय भारतीय टीम के हेड कोच गैरी किर्स्टिन हीं थे।

हरभजन ने गौतम गंभीर को किया इंग्नोर

Harbhajan Singh ने एक ट्वीट के हवाले से गैरी किर्स्टिन को एक बार फिर भारत के हेड कोच बनने का मौका ऑफर दे डाला। उन्होंने कहा, “वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी .. टीम इंडिया के कोच के पास वापस आ जाओ .. गैरी कर्स्टन दुर्लभ💎… एक ग्रेट कोच और ईमानदार से काम करने वाला मार्गदर्शक और हमारी 2011 टीम में सभी के काफी प्रिय मित्र .. हमारे 2011 वर्ल्डकप के विजेता कोच.. स्पेशल मैन गैरी..।”

बता दें, Harbhajan का इतना कहना था कि नेटिजेन्स द टर्वनेटर से सवाल पूछने लगे कि वह भारतीय खिलाड़ी और साथी गौतम गंभीर को कैसे भूल गए? क्या उन्होंने गौती को जानबूझ कर इग्नोर किया?

देखें लोगों का रिएक्शन?

हरभजन के इस ट्वीट के बाद लोग गौतम गंभीर के बारे में सवाल पूछ रहे हैं औऱ लगातार कह रहे हैं, “तो फिर गौतम गंभीर के बारे में क्या? कम से कम अपने स्थानीय कोचों का अपमान न करें, जिन्होंने गर्व के साथ आपके देश की सेवा की है। “वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि उनकी कोई जरुरत नहीं है, गंभीर संभाल लेंगे, यही ठीक है।”

Gary ने कहा था, ‘पाकिस्तानी टीम में नहीं है कोई यूनिटी

आपको बता दें, इससे पहले एक पाकिस्तानी जर्नालिस्ट के हवाले से यह खबर आई थी कि गैरी किर्स्टिन ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम में कोई यूनिटी नहीं है और, टीम की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ी इसे टीम कहते हैं लेकिन यह किसी टीम जैसी नहीं है। खिलाड़ी अंदर हीं अंदर गुटबाजी में लगे हुए हैं। गैरी ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि मैंने अबतक ऐसी टीम नहीं देखी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version