Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana News: Breaking! हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत,...

Haryana News: Breaking! हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत, मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

Date:

Related stories

मिलेनियम सिटी से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव और अस्पतालों का निर्माण! जानें कैसे पूर्व CM OP Chautala ने बदली हरियाणा की तस्वीर

OP Chautala: सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियां, रंग-बिरंगी लाइटों से गुलज़ार पड़ा शहर। ये हरियाणा के गुड़गांव (साइबर सिटी) की बात हो रही है। पर क्या गुड़गांव शुरू से ऐसा था? यदि ऐसा नहीं था तो फिर गुड़गांव (Gurugram) को रंग किसने दी? इस तरह के तमाम सवालों का जवाब मिलने वाला है।

Farmers Protest: ‘पुलिस की तैनाती, इंटरनेट बंद!’ किसानों के ‘दिल्ली कूच’ से पहले आंदोलन स्थगित करने की बात क्यों बोले Anil Vij?

Farmers Protest: 'हमारी मांगे पूरी हो,चाहें जो मजबूरी हो।' हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर ये नारा तब और तेजी से गूंजा जब किसानों ने 'दिल्ली कूच' करने की हूंकार भरी। शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है।

Bajrang Punia: अगले 4 वर्षों तक फुल टाइम पॉलिटिकल पारी खेलेंगे ओलंपिक पदक विजेता! NADA के बैन से कैसे निपटेंगे?

Bajrang Punia: राजनीति के साथ अपने मूल काम को बढ़ावा देना और कर्तव्य पथ पर चलना थोड़ा कठिन होता है। यही वजह है कि कई शख्सियत राजनीति या मूल मार्ग में किसी एक को चुनते हैं।

Haryana News: हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत, मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या बीजेपी खट्टर को लोकसभा का टिकट दे सकती है।

नायब सैनी ने जीता विश्वास मत

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि के बीच एक विशेष विधानसभा सत्र के दौरान आयोजित शक्ति परीक्षण में बुधवार को विश्वास मत जीत लिया। आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने पहले अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त के डर से मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा था। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में, भाजपा के 41 विधायक हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है।

मनोहर लाल खट्टर ने क्यो दिया इस्तीफा

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या बीजेपी खट्टर को लोकसभा का टिकट दे सकती है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि काम को आगे सुचारू रूप से बढ़ाना है। अभी हमारे मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़े हैं, ऐसे में उनको भी प्रदेश की किसी जगह से सेवा करने का मौका मिले तो मैं इस सदन के सामने ये घोषणा करता हूं कि करनाल विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं। आज से करनाल विधानसभा की देखरेख हमारे नए नेता, हमारे मुख्यमंत्री करें. मेरे जिम्मे संगठन जो कार्य कहेगा उसे करूंगा।”

Latest stories