Home ख़ास खबरें Haryana News: Breaking! हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत,...

Haryana News: Breaking! हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत, मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

0
Haryana News
Nayab Saini

Haryana News: हरियाणा विधानसभा में सैनी सरकार ने जीता विश्वास मत, मनोहर लाल खट्टर ने विधायक पद से दिया इस्तीफा। मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या बीजेपी खट्टर को लोकसभा का टिकट दे सकती है।

नायब सैनी ने जीता विश्वास मत

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल की पृष्ठभूमि के बीच एक विशेष विधानसभा सत्र के दौरान आयोजित शक्ति परीक्षण में बुधवार को विश्वास मत जीत लिया। आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने पहले अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त के डर से मतदान के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा था। 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में, भाजपा के 41 विधायक हैं और उसे सात में से छह निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है।

मनोहर लाल खट्टर ने क्यो दिया इस्तीफा

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे है कि क्या बीजेपी खट्टर को लोकसभा का टिकट दे सकती है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि काम को आगे सुचारू रूप से बढ़ाना है। अभी हमारे मुख्यमंत्री चुनाव नहीं लड़े हैं, ऐसे में उनको भी प्रदेश की किसी जगह से सेवा करने का मौका मिले तो मैं इस सदन के सामने ये घोषणा करता हूं कि करनाल विधानसभा से त्यागपत्र देता हूं। आज से करनाल विधानसभा की देखरेख हमारे नए नेता, हमारे मुख्यमंत्री करें. मेरे जिम्मे संगठन जो कार्य कहेगा उसे करूंगा।”

Exit mobile version