Home देश & राज्य उत्तराखंड Hemkund Sahib Yatra: गवर्नर गुरमीत सिंह के साथ CM Dhami ने किया...

Hemkund Sahib Yatra: गवर्नर गुरमीत सिंह के साथ CM Dhami ने किया सिखों के पहले जत्थे को रवाना, इस दिन खुलेंगे कपाट?

0

Hemkund Sahib Yatra 2023: उत्तराखंड में सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो चुकी है। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा ने बताया कि 20 मई 2023 से कपाट खुलने से यात्रा की शुरूआत हो जाएगी। इस घोषणा के साथ ही आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला स्थित गुरुद्वारे से गोविंदघाट के लिए 250 सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। इस मौके पर खुद उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड ले.जनरल गुरमीत सिंह तथा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंहुचकर जत्थे को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

जानें क्या है जत्थे का रूट

इससे पहले जत्थे ने भी यात्रा पर रवाना होने से पहले गुरुद्वारे में अरदास की। बता दें ऋषिकेश से रवाना होकर जत्थे को सबसे पहले पंच प्यारे गोविंद घाट पहुंचेंगे। इसके बाद कल 28 मई को घांघरिया के लिए रवाना होगा, फिर 19 मई को हेमकुंड साहिब पहुंच जाएंगे। इस पहले जत्थे में पंजाब के साथ ही हरियाणा,दिल्ली तथा राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं। इस पहले जत्थे के हेमकुंड साहिब में प्रवेश के साथ ही अगले दिन 20 मई 2023 को सारे विधि विधान से कपाटों को खोल दिया जाएगा। इसके बाद अगले 6 महीने तक अक्टूबर-नवंबर तक यह यात्रा जारी रहेगीं।

इसे भी पढेंः Common Civil Code कब होगा UttaraKhand में लागू, CM Dhami ने दिया ये बड़ा अपडेट

क्या है यात्रा मार्ग का हाल

बता दें सिखों का यह हेमकुंड साहिब तीर्थ सबसे दुर्गम इलाके में स्थित है, जो समुद्र तल से 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा है। उत्तराखंड का मौसम फिलहाल इस यात्रा के लिए चुनौती बना हुआ है। पिछले दिनों इस इलाके में हुई भारी बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन और जिला प्रशासन के लिए कपाट खुलने से पहले बर्फ हटाकर मार्ग को साफ करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एक सलाह जारी करते हुए कहा है कि 60 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालु अब इस यात्रा पर नहीं जा सकेंगे।

ये भी पढेंःAtmanirbhar Bharat in Defence: सैन्य महत्व के 928 आइटमों के आयात पर रोक , जानें क्या है अहम वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version