Rajasthan: राजस्थान के बांद्रा से जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे और इस हादसे में करीब 17 लोगों को चोट लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद फिलहाल 12 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया और 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और रेल लाइन को खाली कराया गया।
पाली के राजकियावास के पास हुआ हादसा
यह हादसा पाली के राजकियावास के पास हुआ। लेकिन अभी तक इस हादसे में किसी की जान जाने की जानकारी सामने नहीं आई है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि “हादसे की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है जो जल्दी ही मौके पर पहुंचे।” घटनास्थल पर मौजूद एक यात्री ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि “मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर ही ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और इसके दो-तीन मिनट के ट्रेन रुक गई। जब हम लोगों ने नीचे उतर कर देखा तो कम से कम आठ स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे हुए थे।”
Also Read- INDIAN RAILWAYS: भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 228 ट्रेनें, यात्रा से पहले इस तरह चेक करें लिस्ट
पटरी से उतरी ट्रेन के हादसे के बाद बचाव कार्य जारी
अब इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है इसके अलावा घटनास्थल पर 15 से 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस रेलवे की टीम और पुलिस टीम मौजूद रहे। रेलवे के सीपीआरओ कप्तान शशि किरण का कहना है कि “आज सुबह करीब 3:30 बजे सूर्यनगरी एक्सप्रेस राजकियावास और बांद्रा के बीच पटरी से उतरी ट्रेन के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद राहत और बचाव का कार्य जारी किया गया। इस घटना पर रेलवे एवं उच्च अधिकारी जयपुर स्थित मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
Also Read- GOLD RATE TODAY: नए साल पर सोने-चांदी की थमी रफ्तार, जानें आपके शहर में क्या है कीमत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।