Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: सेमीफाइनल में पहुँचने पर...

ICC T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: सेमीफाइनल में पहुँचने पर अफगानिस्तान में जश्न, देखें

ICC T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के 8 रनों से हरा दिया। इसके साथ हीं टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है।

0
ICC T20 World Cup 2024
ICC T20 World Cup 2024

ICC T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच 8 रनों से जीत लिया। इसके साथ हीं टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है, जिसके बाद टीम 27 जून गुरुवार को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। हालांकि यह पहली बार है जब अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल जैसे बड़े नॉक-आउट मैच में पहुँची है।

इसीलिए इस जीत का जश्न तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में भी मनाया जा रहा है। इस जश्न के दौरान यहाँ देश के अलग- अलग प्रांतों में लोगों की हुजूम जुटी और खूब आतिशबाजी के साथ रंग-गुलाल के साथ जश्न मनाया गया।

अफगानिस्तान खूब उड़े रंग-गुलाल

ICC T20 World Cup 2024 AFG vs BAN: आपको बता दें, तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान में क्रिकेट टीम के जीत के बाद खूब जस्न मनाया जा रहा है। यहाँ अफगानिस्ताम के Khost, Nangarhar और Paktia प्रांतों में अलग-अलग तरिके-से जश्न मनाया जा रहा है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

बता दें, यह अफगानिस्तान के लिए काफी गर्व वाला क्षण है। क्योंकि टीम ने ना सिर्फ जीत दर्ज की है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया जिसने अफगानी क्रिकेट बोर्ड से बाइलेट्रल सीरीज खेलने से मना कर दिया था, उसे हराने के बाद अब टूर्नामेंट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

अफगानिस्तान में क्रिकेट हीं खुशी की एकमात्र वजह: Rashid Khan

आपको जानकर हैरानी होगी कि राशिद खान ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में भी एकबार कहा था कि तालिबानी शासन वाले अफगानिस्तान में क्रिकेट हीं एकमात्र ऐसा खेल है, जिसके कारण लोगों के चेहरों पर खुशी आती है। यहाँ खुशी के लिए लोगों के पास और कोई वजह नहीं है। लोगों के इतनी बड़ी संख्या में भिड़ और ऐसा जश्न देखकर राशिद खान को समझा जा सकता है कि अफगानी खिलाड़ी अपने देश के प्रति कितने सजग हैं।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने राशिद को किया वीडियो कॉल

अफगानिस्तान की बांग्लादेश के ऊपर जीत और सेमीफाइनल में प्रवेश के बाद अब ऐसी भी खबर आ रही है कि कप्तान राशिद खान के पास तालिबानी सरकार के विदेश मंत्री Amir Khan Muttaqi ने वीडियो कॉल करके बधाई दी। इसके अलावा टीम को और आगे ले जाने की बात कही।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version