Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024 AFGvsSA Semifinal1: Kagiso Rabada का एक ओवर...

ICC T20 World Cup 2024 AFGvsSA Semifinal1: Kagiso Rabada का एक ओवर जिसने बदल दिया मैच का रुख, देखें

ICC T20 World Cup 2024 SAvsAFG Semifinal1: गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल-1 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया।

0
ICC T20 World Cup 2024 SAvsAFG Semifinal1
ICC T20 World Cup 2024 SAvsAFG Semifinal1

ICC T20 World Cup 2024 SAvsAFG Semifinal1: गुरुवार को खेले गए ICC T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल-1 में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले प्रोटीयाज टीम ने उत्कृष्ट गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराने वाली अफ़ग़ानी टीम को मात्र 56 रनों पर रोक दिया।

यह T20 World Cup के सेमीफाइनल के इतिहास का सबसे लो स्कोर है। इसके साथ हीं यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहुंची है। यह प्रोटियाज़ टीम के लिए बहुत बड़ा क्षण है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों में जानसेन, शम्सी, रबाडा और नॉर्खिया ने आफगानिस्तान की गिल्लियां उड़ाईं। मैच में Kagiso Rabada के एक ओवर में 2 विकेट की बदौलत अफगानी टीम बिल्कुल बैक फुट पर आ गयी थी।

Kagiso Rabada ने लिए एक ओवर में 2 शानदार विकेट

बता दें, ICC T20 World Cup 2024 SAvsAFG Semifinal1 मैच में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज Kagiso Rabada ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 1 मेडेन के साथ 2 विकेट चटकाए। रबाडा के इस एक ओवर ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। इसके बाद राशिद खान की अफगानिस्तानी टीम ने जैसे घुटने हीं टेक दिए और एक के बाद एक विकेट प्रोटियाज गेंदबाजों को देते चले गए। स्थिति ये थी कि कोई भी अफगानी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। इस दौरान रबाडा ने 4.67 के इकोनॉमी से बॉलिंग करते हुए मात्र 14 रन दिए।

Marco Jansen और Tabrej Shamsi ने लिए 3-3 विकेट

मैच में पहले ही ओवर में Marco Jansen ने रहमनुल्लाह गुरबाज़ का विकेट चटकाकर अफ़ग़ानिस्तान की हार की नींव रख दी थी। इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने गुलबदीन नायब को चलता कर दिया। जानसन के अलावा शम्सी ने करीम जानत, नवीन-उल-हक़ और नूर अहमद को आउट करके अफ़ग़ानिस्तान की खटिया खड़ी कर दी।

अफगानी गेंदबाजों ने भी किया प्रयाश

जानना दिलचस्प है कि मैच में सबसे छोटा रन स्कोर बनाने के बावजूद अफगानी टीम ने हार नहीं मानी और गेंदबाजों ने स्कोर डिफेंड करने का भरपूर प्रयाश किया। लेकिन, एडेन मार्करम की प्रोटीयाज टीम ने इस वर्ल्डकप में अपनी अजेय यात्रा को जारी रखा और पहली बार फाइनल में पा लिया। इस दौरान अफगानिस्तान के 56/10 का पिछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 60/1 का स्कोर 8.5 ओवरों में प्राप्त किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version