Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024: क्या भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल...

ICC T20 World Cup 2024: क्या भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल खेलना तय? जानें सेमीफाइनल खेले बिना कैसे हो सकता है फाइनल का निर्णय?

ICC T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल के मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है। ऐसे में दोनों मैचों का फैसला बिना खेले हो सकता है।

0
ICC T20 World Cup 2024
ICC T20 World Cup 2024

ICC T20 World Cup 2024: USA और वेस्टइंडीज में हो रहे टी20 वर्ल्डकप 2024 का खुमार शीर्ष पर है। इसके सेमीफाइनल के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है। इसमें भारत, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमें हैं। इसमें सबसे पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका आपस में भिड़ेंगी, तो वहीं भारत और इंग्लैंड का मुकाबला सेमीफाइनल 2 में खेला जाएगा।

लेकिन, इन मैचों पर बारिश का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि दोनों मैचों का फैसला बिना खेले हो सकता है। इसमें सेमीफाइनल 1 से साउथ अफ्रीका तो सेमीफाइनल 2 से भारत फाइनल में जा सकते हैं, क्योंकि दोनों हीं टीमें सुपर-8 के ग्रुपों के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं।

क्या है सेमीफाइनल 1 के लिए समीकरण?

बता दें, ICC T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल के मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है। इसमें सेमीफाइनल-1 का मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद में खेला जाएगा तो जहाँ बारिश की संभावना तो कम है लेकिन कुदरत का भरोस नहीं किया जा सकता। क्योंकि यहाँ मौसम में थोड़ी आर्द्रता दिख रही है, जो बारिश का संकेत दे रहे हैं।

हालांकि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है, जिस कारण अगर मैच 27 जून को नहीं तो 28 जून को खेला जा सकेगा। और उसके बाद भी टीमों के पास फाइनल के लिए पर्याप्त समय रहेगा। लेकिन फिर भी अगर बारिश या किसी कारणवश मैच नहीं हो सके तो साउथ अफ्रीकी टीम बिना खेले फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि टीम अपने ग्रुप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और इसका फायदा प्रोटिय़ाज को मिलेगा।

क्या है सेमीफाइनल 2 के लिए समीकरण?

ICC T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल 2 का मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश की 76% संभावना है, जो इंग्लिश के खिलाफ भारत के मैच में बाधा बन सकती है। बता दें, चिंता का विषय यह भी है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। हालांकि मैच के लिए 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है जिस दौरान मैच हो सके।

लेकिन यदि बारिश नहीं रुकती है और बिना एक भी बॉल डाले मैच कि निर्णय की स्थिति आ जाती है तो भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। क्योंकि प्वांट्स टेबल में यही टीम टॉप पर है। भारत ने इस टूर्नामेंट के सुपर-8 में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को मात दिया है।

इस तरह से बारिश नहीं रुकने या सेमीफाइनल के मैच नहीं खेल पाने की स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का मैच होने की संभावना सबसे अधिक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version