ICC T20 World Cup 2024 AUS vs ENG: दो चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 की एक बड़ी राइवलरी आज रात 10.30 बजे से देखने को मिलेगा। मैच बारबाडोस के केंगिस्टन ओवल में खेला जाएगा, जिसमें काफी हाई चासेंज हैं कि एक जबरदस्त टोटल देखने को मिले। जानना दिलचस्प है कि दोनों टीमें ग्रुप-B की सबसे मजबूत टीम हैं, लेकिन फिर भी प्वाइंट्स टेबल में नीचे हैं।
दोनों टीमों के ‘की प्लेयर्स‘
आज का मैच इंग्लैंड के लिए खास रहने वाला है क्योंकि जोश बटलर की टीम का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिससे टीम को बस 1 प्वाइंट्स के साथ संतोष करना पड़ा था। इसके बाद अगर टीम को टेबल में बढत बनाने के लिए आज का मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है। मैच में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की बॉलर्स हो सकतें हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेस मार्श अपने जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। कंगारु टीम के की बॉलर्स मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस अपने गेंदबाजी का जादू अंग्रेजी टीम पर दिखाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। इसके अलावा पिछले मैच में कहर बरपाने वाले डेविड वार्नर और मार्कस स्टॉयनिस पर सबकी नज़रे रह सकती हैं।
कब और कहाँ देखें मैच?
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच ICC T20 World Cup 2024 का 17वाँ मुकाबला होगा। यह बड़ी राइवलरी मैच भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से बारबाडोस के केंगिस्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकतें हैं। इसके अलावा इंग्लिश कमेंट्री के लिए Star Sports 1 HD और SD channels तथा हिन्दी कमेंट्री के लिए Star Sports 3 HD और SD channels का उपयोग कर सकतें हैं।
केंगिस्टन ओवल की पिच रिपोर्ट
केंगिस्टन ओवल की पिच बैटिंग के लिहाज से काफी अच्छी है। यहाँ पहली पारी में बेटिंग करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा मिलते देखा गया है। पेसर्स को पिच पर ज्यादा बाउंस और स्पिनर्स के लिए टर्न भी मिलता दिखा है।
ड्रिम-11 की फैंटेसी टीम
इस मैच में दोंनों टीमों के बीच आज जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। इसलिए आज के मैच के लिए दो फैंटेसी टिम बनाई गई है, जिसे आप अपने ड्रिम-11 के फैंटेसी टीम का हिस्सा बना सकतें हैं। लेकिन, इससे पहले कृपया इसे अपनी ओर से जाँच लें।
टीम-1
टीम-2
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।