ICC T20 World Cup 2024: इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मंस दिया है औऱ सबको प्रभावित किया है। इसके लिए फैन तो फैन अब प्रतिद्वंदी भी इसकी तारिफ करने से नहीं चूक रहें हैं। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान Mohammad Hafeez ने भी उनकी तारिफ के बाद कहा है कि Rohit Sharma हीं अकेले कप्तान हैं जो इस वर्ल्डकप को डिजर्व करतें हैं।
Rohit ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 रनों की पारी को देखने के बाद मोहम्मद हाफिज ने एक स्पोर्ट्स चैनल के पैनल में बैठे हुए कहा, “यह कोई एक पारी नहीं थी, यह वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल का बदला था जो रोहित ने कंगारुओं से लिया। यह उनकी भूख थी जिसमें उन्होंने अपने-आप को साबित किया। वह जब खेलतें हैं तो उनके सामने कोई नहीं टिक पाता।”
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि अगर आप किसी और प्लेयर की बात करेंगे तो कोई भी खिलाड़ी भारतीय कप्तान के लेवल के आगे नहीं टिक सकता। वह अकेले ऐसे कप्तान हैं जो इस समय ICC T20 World Cup 2024 डिजर्व करतें हैं।
Mohammad Hafeez का बदले विचार
आपको बता दें, Rohit Sharma के धमाकेदार पारी ने Mohammad Hafeez के विचार बदल दिए हैं। क्योंकि कुछ दिनों पहले हीं मोहम्मद हाफिज ने भारतीय कप्तान के बुराई की थी और कहा था कि भारतीय टीम में सिर्फ बड़े नाम हैं, लेकिन वह कुछ कर नहीं सकते। बड़े नाम होने से नहीं होता, क्योंकि भारत ने एक दशक से कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती है और वह हमेशा नॉक-आउट मैचों में फेल रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।