ICC T20 World Cup 2024 IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में भारत ने अर्शदीप और जस्प्रित बुमराह के जबरदस्त स्पेल से धराशाई कर दिया। भारत ने सुपर-8 का यह जबरदस्त मुक़ाबला 47 रनों से जीत लिया और सुपर -8 के पॉइंट्स टेबल में अपनी बढ़त बना ली।
भारत की ओर से बल्लेबाजों ने धुंआधार पारी खेली। इसमें विराट कोहली जिन्होंने न्यूयॉर्क के पिच पर तीन मैचों में मात्र 5 रन बनाए थे, उन्होंने 100 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाने में कामयाब हुए और भारत को अच्छी शुरुआत दी।
जस्प्रित और अर्शदीप ने निकाले 3-3 विकेट
बता दें, भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अर्धशतक की बदौलत 181/8 बनाने में कामयाब हुई। जवाब में उतरी अफगानी टीम को भारतीय गेंदबाजों के विकेट को तास के पत्तो की तरह गिराकेर 134 रनों पर ऑल आउट कर दिया। मैच में तेज गेंदबाजों का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। इसमें बुमराह और अर्शदीप ने मैच में शुरू से हीं पकड़ बनाए रखा और 3-3 विकेट चटका दिए।
स्पिनरों का भी चला जादू
ICC T20 World Cup 2024 IND vs AFG मैच में विकेट चटकाने में सिर्फ तेज गेंदबाज हीं नही बल्कि स्पिनर्स ने भी अहम भूमिका निभाई। भारत के प्लेइंग 11 में शामिल हुए कुलदीप ने बारबाडोस की पिच पर अपने कलाई का जादू दिखाकर अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजों को चकमा दे दिया और 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट निकाले।
बल्लेबाजों ने खेली धुंआधार पारी
आपको बता दें, IND vs AFG मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अर्धशतक जड़ा तो वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 32 और Virat Kohli ने 24 रन बनाए। सूर्या ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।