Sunday, October 20, 2024
Homeख़ास खबरेंICC T20 World Cup 2024 IND vs AFG: Super-8 के मुकाबलों में...

ICC T20 World Cup 2024 IND vs AFG: Super-8 के मुकाबलों में बदल सकती है भारतीय प्लेइंग-11, Rahul Dravid ने की Kuldeep औऱ Chahal के जुड़ने की चर्चा

Date:

Related stories

IND vs AFG: भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच आज सुपर-8 का तीसरा मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। चूँकी इससे पहले हुए ग्रुप-स्टेज के सभी मुकाबले न्यूयॉर्क की सरज़मीं पर थे, इसलिए भारतीय टीम ने पिच के हिसाब से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका दिया औऱ प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन, अब भारतीय टीम सुपर-8 के मैचों के लिए वेस्टइंडिज के सरजमीं पर आ चुकी है। जहाँ पिच पर कंडिशन्स और मौसम के हिसाब से प्लेइंग 11 में बदलाव होती दिखाई देगी।

Kuldeep औऱ Chahal की हो सकती है एंट्री

वेस्टइंडिज के बारबाडोस के पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलते दिख सकती है, इसलिए रोहित शर्मा अपनी टीम में आज कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल यो फिर दोनों को एंट्री दे सकतें हैं। इसलिए आज के मैच में कुलचा का जादू देखने की प्रबल संभावना है। इसकी जानकारी खुद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने दी है।

क्या कहा Rahul Dravid ने?

आज IND vs AFG मैच में भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसपर हेड कोच Rahul Dravid ने कहा है, “Kuldeep Yadav औऱ Yuzvendra Chahal का उपयोग अब सुपर-8 के मुकाबलों में हो सकता है।” इसके अलावा द्रविड़ ने कहा, “हम लकी हैं कि हमारे कई खिलाड़ी ऑलराउंड एबिलिटी के साथ हैं औऱ इसलिए हमारे पास न्यूयॉर्क में 8 बल्लेबाज थे और साथ हीं 7 गेंदबाज भी थे।”

क्या संजू की भी हो सकती है एंट्री?

आपको बता दें, संजू सैमसन दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनक अंदर स्पिन को खेलने की प्रतिभा है। साथ हीं आज के मैच में अफगानिस्तान के राशिद खान के सामने बल्लेबाजों के टिके रहने की चुनौति होगी। इसलिए भारतीय टीम में आज संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि संजू को किस बल्लेबाज को बहर बिठाकर मौका मिलेगा या फिर एक बार फिर विकेटकीपर को नज़रअंदाज किया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories