ICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम काफी मुश्किल में दिखी। हालांकि मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने पारी को संभालनी चाही, लेकिन Axar Patel ने सुपरमैन की तरह कैच लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पवेलियन भेज दिया।
Axar Patel ने लिया कैच ऑफ द मैच
ICC T20 World Cup 2024 IND vs AUS: बता दें, अक्षर पटेल ने पनप रही एक बड़ी साझेदारी को तोड़ते हुए मिचेल मार्श को 37 रनों पर अपने सुपरमैन वाली सुपर कैच के बदौलत लिया। बता दें, यह कैच भारतीय टीम के नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह साझेदारी बढ़ते-बढते भारत के लिए खतरे का सबब बन सकती थी। लेकिन, उससे पहले भारतीय स्पिन ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने शानदार कैच पकड़ लिया, जो कैच ऑफ द मैच था।
स्पिनर्स ने चटकाए तीन विकेट
बताते चलें, भारत से मैच में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा एक समय के लिए काफी भारी था और भारत पर हारने का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन उस समय भारतीय टीम की मदद स्पिनर्स ने की। इसमें कुलदीप ने 2 विकेट तो ख़ुद अक्षर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
तेज गेंदबाजों ने भी चटकाएं 4 विकेट
भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा खेले। इसमें अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट तो वहीं जस्प्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट हासिल किया।
इसी के साथ भारत ने कंगारू टीम को 24 रनों से मात दे दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।