ICC T20 World Cup 2024 IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच मैच आज न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें वर्ल्डकप के ग्रुप-A की दो टीमें आपस में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले ग्रुप के फर्स्ट मैच में USA ने कनाडा को सात विकेट से हरा दिया था। आज भारत की टीम के पास आयरलैंड को हरा कर प्वाइंट्स टेबल में बढत बनाने का शानदार मौका है।
ICC T20 World Cup 2024 की सबसे मजबूत दावेदार भारत के लिए आज आयरलैंड से मैच एक अभ्यास के तौर पर देखा जा सकता है, क्योंकि टीम का अगला मुकाबला T20 World Cup 2009 की चैंपियन पाकिस्तान के साथ होने वाला है। इस मैच के बाद यह साफ हो जाएगा कि भारत का बैटिंग कॉम्बिनेशन किस प्रकार से होगा?
आयरलैंड को कम ना आंके भारत
ICC T20 World Cup 2024 IND vs IRE: भारत भले हीं आयरलैंज से मजबूत टीम हो लेकिन अगर भारतीय टीम आइरिस खिलाड़ियों को कम में आंकती है तो यह बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्योंकि हाल हीं में पाकिस्तान के खिलाफ एक T20I मैच में आईरिस टीम ने पाक खिलाड़ियों को धूल चटा दी थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने कॉम्बिनेशन बैठाने के चक्कर में आयरलैंड को कम आंकेकर बड़ी गलती ना कर दे।
ICC T20 World Cup 2024 IND vs IRE: पिच रिपोर्ट
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी की पिच काफी स्लो मालूम पड़ रही हैं. हालांकि हाल हीं में बने इस पिच पर सिर्फ एक हीं मुकाबला खेला गया है, जिसमें श्रीलंका मात्र 77 रनों पर सिमट गया था, मैच में बॉलर्स का बोलबाला देखने को मिला था। इस नए पिच पर पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को काफी मदद मिल सकती है। हालांकि पिछले मैच में पेसर्स को एक्स्ट्रा स्विंग मिलते देखा गया था। वहीं, स्पिनर्स को भी टर्न मिलते देखा गया था।
IND vs IRE: हेड टू हेड और मैच डिटेल्स
दोनों टीमों के बीच अबतक 7 मुकाबले हुए हैं, सभी में आयरलैंड ने बाजी मारी है। आज इंडिया औऱ आयरलैंड के बीच मैच रात 8 बजे से नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकतें हैं।
ड्रिम-11 की फैंटेसी टीम
टीम-1
टीम-2
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11
India: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।
Ireland: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।