ICC T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद भारतीय टीम के पावरप्ले में हीं 3 विकेट गिर चुकें हैं। इसमें Rohit Sharma और Rishabh Pant के बाद Suryakumar Yadav भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने इस मैच में मात्र 3 रन बनाए। बता दें, कप्तान रोहित के आउट होने के बाद टीम को 360 डिग्री सूर्या से बड़ी उम्मीद थी, जिस पर अब पानी फिर चुका है। इस समय साउथ अफ्रीकी टीम काफी अच्छी स्थिति में दिख रही है।
पिछले मैच में लगाए थे 6 बाउंड्री
ICC T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: बता दें, इस सूर्यकुमार यादव ने पिछल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 6 बाउंड्री लगाई थी, जिसमें 2 छक्के औऱ 4 चौके शामिल थे। इसके साथ हीं उन्होने 47 रन बनाए थे। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका Kagiso Rabada ने दिया है। इससे पहले मैच में रोहित शर्मा ने जहाँ 9 रन बनाए तो वहीं ऋषभ पंत डक आउट हो गए थे। दोनोंं खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने आउचट किया।
टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था, क्योंकि बारबाडोस की यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है। पिच पर बल्लेबाज रन तो बना पाते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों का जलवा भी दिखने को मिला है। यहाँ भारत द्वारा खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने अपगानी बल्लेबाजों को ऑल आउट कर दिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।