ICC T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज ICC T20 World Cup 2024 का आखिरी खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल का यह आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में खेला जाने वाला है। वहीं भारत और साउथ अफ्रीकी टीम जब पिछली बार वेस्टइंडीज के मैदान पर भिड़े थे तो साउथ अफ्रीका को भारत ने 14 रनों से हरा दिया था।
यह मैच 2010 में डेरेन सैमी क्रिकेट स्टेडिय़म में खेला गया था। इसमें सुरेश रैना ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। ऐसे में अब यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या आज भारतीय टीम की ओर से कौन होगा वो धुरंधर जो बड़ी पारी खेल पाएगा।
सुरेश रैना ने लगाए थे शतक
बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले मैच में सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 101 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके औऱ 5 छक्के लगाए थे। मैच में युवराज सिंह ने भी शानदार परफॉर्मेंस खेली थी। उन्होंने 30 गेंदों में 37 रन मारे थे, उन्होने 3 चौके दो छक्के लगाए थे। सुरेश रैना की बल्लेबाजी के सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बिल्कुल पस्त दिखे थे और मैच को भारत ने 14 रनो से जीत लिया था।
Rohit Sharma बन सकतें हैं सबसे बड़े इंपैक्ट प्लेयर
बता दें, रोहित शर्मा मैच के सबसे बड़े इंपैक्ट प्लेयर बनकर उभर सकतें हैं, क्योंकि वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं और अबतक कई बड़ी पारियाँ खेलकर मैच को जीता चुकें हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ, इंग्लैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुएओ अर्धशतक भी जड़ा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।