Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: आज किसका बल्ला उगलेगा आग...

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: आज किसका बल्ला उगलेगा आग – Virat Kohli या Rohit Sharma?

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में दोनों बल्लेबाज से एक बड़ी पारी खेलने का प्रयाश कर सकते हैं।

0
ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2
ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: IPL 2024 के मैचों में शानदार फॉर्म में रहे Virat Kohli को उनके खास अंदाज के कारण इस बार भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने उनको अपने साथ ओपनिंग के लिए पिच पर उतारने का फैसला किया। लेकिन, सेमीफाइनल के मैच आ गए और उनके बल्ले से अब भी एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो कोहली टूर्नामेंट में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर फेल रहे हैं।

ऐसे में आज इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में आज बल्लेबाज से एक बड़ी पारी खेलने का प्रयाश कर सकता है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉकेट की तरह आतिशी पारी खेलकर अपने-आप को साबित कर दिया था।

इस टूर्नामेंट में बनाए हैं इतने रन

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: अगर दोनों खिलाड़ियो के इस टूर्नामेंट में स्टैट्स की बात करें तो दोनों में से रोहितच शर्मा ने ज्यादा रन मारे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं, जबकि किंग कोहली को अपने फॉर्म से जूझते हुए देखा गया है। आइए देखतें हैं दोनों के उस टूर्नामेंट में बनाए गए रन:

vs टीमरोहित शर्माविराट कोहली
आयरलैंड52 (37)1(5)
पाकिस्तान13 (12)4 (3)
USA3 (6)0 (1)
कनाडा
अफगानिस्तान8 (13)24 (24)
बांग्लादेश23 (11)37 (28)
ऑस्ट्रेलिया92 (41)0 (5)

Rohit Sharma ने T20 World Cup के हर एडिशन में लिया हिस्सा

बता दें, यह T20 World Cup का नौवां एडिशन है। इसमें Rohit Sharma और Virat Kohli दोनों हीं सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। Rohit Sharma तो भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टूर्नामेंट के हर एडिशन में हिस्सा लिया है। वहीं विराट कोहली 2014 से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं। बता दें, T20 World Cup की शुरुआत 2007 में हुई थी, जिसमें भारत ने यह टूर्नामेंट जीत लिया था। उसके बात भारत को कोई भी T20 World Cup नहीं जीत सका है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version