Home ख़ास खबरें ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: क्या इंग्लैंड को टॉस जीतकर...

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: क्या इंग्लैंड को टॉस जीतकर भी नहीं होगा फायदा? Sunil Gavaskar ने किया भारतीय कप्तान के निर्णय का समर्थन

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है

0
ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2
ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इसके बाद टॉस हारकर भी भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि हम अगर टॉस जीतते तब भी पहले बैटिंग हीं करते क्योंकि बारिश के बाद मौसम खुल चुका है। इसके बाद पिच धारे-धीरे स्लो हो जाएगी, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमें वही मिल गया।

कमेंटेटर Sunil Gavaskar ने किया रोहित का सपोर्ट

ICC T20 World Cup 2024 INDvsENG Semifinal2: बता दें, भारत के टॉस हारने के बाद कमेंटेटर Sunil Gavaskar ने कहा, “यह भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा है कि वह पहले बल्लेबाजी करेगी। इस पिच पर उनके लिए 160-170 रन स्कोर बनाना काफी किफायती होगा।”

इससे पहले गुयाना के इस पिच पर काफी देर से बारिश होती दिखी है, लेकिन फिलहाल मैच शुरु हो चुका है। स्टेडियम में अच्छी धूप भी खिली हुई है। हालांकि पहले बारिश के कारण मैच को लगभग 1.30 घंटे की देरी से शुरु हुआ था।

स्पिन के लिए किफायती है पिच

बताते चलें, प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच पर काफी दरारे हैं और पिच ड्राई हैं, इसलिए यहाँ स्पिन को मदद मिल सकती है। इसलिए भारतीय टीम चाहेगी कि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल औऱ रवीन्द्र जडेजा पर सबकी नज़रे रह सकती हैं। हालांकि हाल हीं में हुए बारिश के कारण भारतीय टीम को मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढेगी यह भारतीय गेंदबाजी के लिए फायेदेमंद साबित हो सकती है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जस्प्रित बुमराह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, रीस टॉपले।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version