Wednesday, October 23, 2024
Homeख़ास खबरेंICC T20 World Cup 2024: Michael Vaughan फिर लगे रोने, बोले- ICC...

ICC T20 World Cup 2024: Michael Vaughan फिर लगे रोने, बोले- ICC करता है भारत को सपोर्ट; नेटिज़ेंस करने लगे ट्रोल

Date:

Related stories

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

ICC T20 World Cup 2024: Michael Paul Vaughan इंग्लैंड के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इंग्लैंड टीम की कप्तानी भी की है। लेकिन, उनका अगर दूसरा साइड देखें तो वह अक्सर अपने बड़-बोलेपन के लिए भी जाने जातें हैं, जो भारत को ट्रोल करने से बाज नहीं आते।

लेकिन, इस बार तो उन्होंने भारतीय टीम को ट्रोल करने के चक्कर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर हीं निशाना साध दिया। उन्होंने अपने ट्विट के माध्यम से ICC पर आरोप लगाते हुए लिखा कि क्रिकेट परिषद भारत को एकतरफा सपोर्ट करता है। इसके बाद क्रिकेट फैंस माइकल वॉन को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल करने लगे।

Michael Vaughan ने फिर दिया बड़बोला बयान

बता दें, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज Michael Vaughan ने एक बार फिर भारत को ट्रोल करने की उम्मीद में बड़बोला बयान देते हुए ICC T20 World Cup 2024 के लिए ICC द्वारा बनाया गया सेमीफाइनस के शेड्यूल और टाइमटेबल पर हीं सवाल उठा दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल x पर लिखा, “निश्चित रूप से यह सेमी फाइनल गुयाना में होना चाहिए था.. लेकिन क्योंकि पूरा आयोजन भारत की ओर केंद्रित है, इसलिए यह दूसरों के लिए बहुत अनुचित है… #T20IWorldCup”। वॉन के इस बयान पर अब भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर हीं काफी गुस्से में दिख रहे हैं औऱ पूर्व इंग्लिश कप्तान को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

नेटिजंस ने कहा, ‘माइकल आप रोते बहुत ज्यादा हैं’

माइकल के इस बयान के बाद नेटिजंस का गुस्सा सर चढकर बोल रहा है और लोग वॉन से लगातार कह रहे हैं कि आप इतना रोतो क्यूँ हैं? वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने पूर्व खिलाड़ी के मजे लेते हुए कहा, ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के हारने से आप काफी दु:खी हैं।” इस पर एक यूजर ने माइकल के बयान पर लिखा कि रोओ भाई खूब रोओ.. मुझे अच्छा लगता है जब तुम रोते हो।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories