Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंICC T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी क्रिकेटर Imad Wasim ने ली भारत...

ICC T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी क्रिकेटर Imad Wasim ने ली भारत के खिलाफ हार की जिम्मेदारी, कहा ‘मैंने अपना काम अच्छे से नहीं…’

Date:

Related stories

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

ICC T20 World Cup 2024: USA और वेस्टइंडिज में होने वाले T20 World Cup 2024 में पाकिस्तानी टीम को काफी नुक्सान झेलना पड़ा। टीम का प्रदर्शन पूरे बोर्ड के चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच पाक टीम के सीनियर खिलाड़ी Imad Wasim ने टीम के हार की जिम्मेदारी ली है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैंने अपनी टीम को निराश किया है औऱ मैं से स्वीकार करता हूँ और मैंने अपना काम अच्छे से नहीं किया, इसका अफसोस मुझे हमेशा रहेगा।

‘मेरी प्लानिंग ठीक एग्जकयूशन गलत’: Imad Wasim

ईमाद वसीम ने इस ICC T20 World Cup 2024 में USA और वेस्ट इंडिज के मैच में अपने खेल पर पछतावा करते हुए कहा, “मैंने अपनी टीम को लेट डाइन किया है और यह मेरी जॉब थी कि मैं मैच को फिनिश करके जीत दर्ज करुँ लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और इसके लिए मुझे अफसोस है औऱ रहेगा। लेकिन, मैं ये कहुँगा मेरी प्लानिंग ठीक थी, लेकिन उसको सहीं से मैं अमल नहीं कर सका।”

‘टीम में काफी बड़े बदलाव की जरुरत’: ऑल राउंडर

T20 World Cup 2024 में ग्रुप स्टेज में हीं बाहर हो जाने के बाद पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा कि टीम में काफी बड़े बदलाव की जरुरत है और आयरलैंड से मैच के बाद हम इसपर बैठकर विचार करने वाले हैं क्योंकि हमें भी वैसी गेम खेलने की जरुरत है जैसे तरह वर्ल्ड क्रिकेट खेल रही है।

ईमाद ने कहा, ‘यह टीम का सबसे लोएस्ट प्वाइंट है, इससे नीचे टीम अब नहीं जा सकती है, ये तो सच है और इसके लिए बड़े बदलाव की बेहद जरुरत है।’ वसीम ने फिर कहा कि बदलाव से मेरा मतलब मेंटल स्टेट औऱ मांइंडसेट से है।

भारत और पाकिस्तान मैच में बनाए थे 15 रन

आपको बता दें, ईमाद वसीम टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वह टीम से एक बार रिटायरमेंट भी ले चुकें हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने फिर से टीम के ज्वाइन किया और इस वर्ल्डकप में खेले। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 17 रन दिए और बैटिंग में 23 गेंदों में स्लों खेलते हुए मात्र 15 रन बनाए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories