Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंICC T20 World Cup 2024 SL vs BAN: पहली बार बांग्लादेश से...

ICC T20 World Cup 2024 SL vs BAN: पहली बार बांग्लादेश से टी-20 वर्ल्डकप में हारी श्रीलंकाई टीम, गेंदबाजी का दिखा दबदबा

Date:

Related stories

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

ICC T20 World Cup 2024 SL vs BAN: T20 World Cup के इस सीजन में काफी अनिश्चितताएं देखी जा रही है। मैच में जिन टीमों से उम्मीद नहीं की जा रहीं थी, वो टीमें भी अच्छा परफॉर्म कर रहीं हैं। इसी बीच आज शनिवार को हुए मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया। यह पहली बार है, जब T20 World Cup 2014 की चैंपियन टीम को बांग्लादेश ने T20 World Cup में हराया है। मैच में दोनों टीमों के ब़ॉलिंग के कारनामें देखने को मिले।

दोनों टीमों की ओर से गिरे 17 विकेट

आपको बता दें, टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरे स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर गेदबाजी करने का फैसला लिया और श्रीलंका को 124 रनों के छोटे स्कोर पर हीं रोक कर अपने गेदबाजी का दमखम दिखा दिया। मैच में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान और रिशाद हुस्सैन ने 3-3 विकेट लिए, तो वहीं तास्किन अहमद ने 2 और तान्जिम हसन ने 1 विकेट लेकर सबको अपने गेंदबाजी का जलवा दिखा दिया।

जवाब में श्रीलंका की तेज-तर्रार बॉलिंग यूनिट ने भी दिखाया कि वह किसी से कम नहीं लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच हाथ से जा चुका था। मैच में नुवान तुशारा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट और मथीषा पथिराना और धनंजय ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

फेल रही श्रीलंका की बैटिंग

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रेंड प्रेयरे स्टेडियम में श्रीलंका मात्र 124 रन हीं बना सकी। मैच में पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, लेकिन कोई भी पार्टनरशिप 30 रनों से ज्यादा नहीं चल पाई और विकेट गिरते रहे। जिस कारण लंकाई टीम 124/9 का स्कोर बना सकी। जबकि इस पिच पर दूसरी टीमें 150+ का स्कोर आसानी से बना लेती हैं। गुरुवार को हुए मैच में USA ने पाकिस्तान के 159 रनों के टारगेट को इसी मैदेन पर चेज करके सुपर ओवर तक मैच को लेकर गए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories