Tuesday, November 19, 2024
Homeख़ास खबरें'USA से हारेंगे तो गाड़ियाँ नहीं आएंगी?' पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam के...

‘USA से हारेंगे तो गाड़ियाँ नहीं आएंगी?’ पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam के ऑडी लेने पर बोले पत्रकार, मैच फिक्सिंग का लगाया आरोप

Date:

Related stories

Babar Azam के मैच फिक्सिंग मामले में बड़ा खुलासा, PCB ने लिया ये फैसला, पढें

Babar Azam: पाकिस्तानी खिलाड़ी Babar Azam औऱ पाकिस्तानी क्रिकेट...

Babar Azam: ICC T20 World Cup 2024 में USA औऱ भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम की दिक्कतें कम नहीं हो रहीं हैं। पहले टीम को खूब ट्रोल होना पड़ा, फिर पाकिस्तानी हेड कोच Gary Kirsten के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि टीम में एकता नहीं है। अब Babar Azam के साथ-साथ पूरी टीम पर यह आरोप लगाया गया है कि टीम को USA और बाकी टीमों से मैच फिक्सिंग के कारण हारना पड़ा।

‘USA से हारेंगे तो गाड़ियाँ नहीं आएंगी?’, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट का आरोप

बता दें, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट Mubashir Luqman ने बाबर आज़म पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले बाबर आज़म ने एक नई ऑडी ई-ट्रोन ली जिसके लिए उन्होंने कहा कि यह गाड़ी मुझे मेरे भाई ने गिफ्ट की है। लेकिन जब मैनें ढुंढना शुरु किया कि उनका भाई करता क्या है तो मुझें पता लगा कि वह कुछ नहीं करता। फिर मैनें सोंचा कि ये इतनी महंगी 7-8 करोंड़ की गाड़ी कहाँ से आ गई?”

सीनियर जर्नलिस्ट ने आगे कहा, “जब मैंने इसके बारे में सोंचा तो मुझे पता चला कि आप USA से हारेंगे तो गाड़ियाँ नहीं आएंगी?… आप अफगानिस्तान, नीदरलैंड और आयरलैंड जैसे टीमों से मैच हारेंगे तो आपके DHA में घर नहीं आएंगे? आपके ऑस्ट्रेलिया और दुबई में प्लॉट और अपार्टमेंट नहीं आएंगे?.. तो और कहाँ और किसके आएंगे?”

‘Saya Corporation ने PCB को किया ब्लैकमेल’: Mubashir Luqman

पाकिस्तानी सीनियर जर्नलिस्ट Mubashir Luqman ने आगे Saya Corporation पर PCB को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कहा, “सभी जानतें हैं पाकिस्तान टीम में कौन बुकीज है? उनके साथ कौन मिलता है? और कैसे साया कोर ने पीसीबी को ब्लैकमेल करने के लिए खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया और बोर्ड को घुटनों पर ला दिया।”

न्यूज एंकर ने भारत में होने वाले वर्ल्ड 2023 के बारे में बात करते हुए कहा, “भारत में पिछले विश्व कप के दौरान, आठ खिलाड़ियों ने खेलने से इनकार कर दिया। फिर इन्होंने बारी प्लेयर्स को कहा कि हम जो स्टैंड ले रहे हैं, इसमें हमारे साथ रहना, तुम्हारी भी पे आइट बढेगी। फिर सबने अपनी कॉन्ट्रेक्ट करा लिए.. 50 लाख में।”

क्या है Saya Corporation, जिस पर पत्रकार ने लगाए आरोप?

बात दें, साया कॉर्पोरेशन विश्व की ऐसी संस्था है जो पॉपुलर खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडल, उनके आय और खिलाड़ियों के फ्यूचर प्लानिंग पर नज़र रखती है और उनकी मदद करती है. य़ह कंपनी पाकिस्तान, UK और साउथ अफ्रिका में स्थित है। यह विश्व स्तरीय एथलीट मैनेजमेंट की संस्था है, जो 2014 में Talha Rehmani के द्वारा स्थापित किया गया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories