Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 28 मई 2023 को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए एकबार फिर देशवासियों को संबोधित किया है। पिछले महीने 30 अप्रैल को हम सभी ने विशेष शताब्दी को मनाया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यक्रम की दूसरी शताब्दी की ओर आरंभ में है और इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत आप सभी देशवासियों की भागीदारी है।
काशी तमिल संगमम की बात
पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देबे वाली कई कोशिशों को शुरू किया गया है। जहां पिछले महीने काशी- तमिल संगमम , सौराष्ट्र-तमिल संगमम की बात की तो उससे पहले बनारस में काशी तेलगु संगमम भी किया गया था। अब एक और अनूठी कोशिश के रूप में युवा संगम की जा रही है। पीएम मोदी ने इस युवा संगम के तहत कुछ प्रतिभागियों से भी चर्चा की। जिसमे पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र ग्यामर न्योकुम से बात की और इस कार्यक्रम पर एक ब्लॉग लिखने की सलाह दी।
वीर सावरकर की जयंती पर किया याद
आज वीर सावरकर की 140 वीं जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व विशालता और दृढ़ता से भरपूर था। उनके निडर व्यक्तित्व और स्वाभिमानी स्वभाव को गुलाम सोच कतई रास नहीं आती थी। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के लिए जो कष्ट और यातनाएं सहकर किया उतना ही सामाजिक न्याय, समानता के लिए करना हमेशा याद किया जाएगा।
G-20 का किया जिक्र
पीएम मोदी ने मन की बात में इस एपिसोड में G-20 यात्रा में अपनी हिरोशिमा जाने का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां जब मैं पीस मेमोरियल देखने गया। ये मेरे लिए एक भावुक पल था। जब हम अपने इतिहास को संजोते हैं तो आने वाली पीढ़ियां उससे बहुत लाभान्वित होती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।