Rojgar Mela 2023: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 से पहले रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 71,000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। सरकारी विभागों और संगठन में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद उनको और उनके परिवार वालों को बधाई भी दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “यह साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
सरकार संकल्प लेती है और उसे सिद्ध करती हैं- पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “अब आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है। केंद्र सरकार के साथ ही एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। इसके अलावा केंद्र की नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुक़ाबले ज़्यादा कारगर और समयबद्ध हुई है। भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता और रफ्तार है वह सरकार के हर काम भी दिख रही है।”
Also Read: Gehlot और Pilot में बढ़ी रार, पायलट को बताया “बड़ा कोरोना”
कारोबार व्यवस्था में शासन का मंत्र
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “व्यापार की दुनिया में कहा जाता है कि उपभोक्ता हमेशा सही होता है। इसी तरह नागरिक भी हमेशा सही होता है। व्यापार कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि कंजूमर इज ऑलवेज राइट, वैसे भी शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए सिटीजन इज ऑलवेज राइट, हम लगातार रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।