Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंIncome Tax Calendar 2024: आईटीआर से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों को रखें याद,...

Income Tax Calendar 2024: आईटीआर से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों को रखें याद, डेडलाइन मिस होने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Income Tax Calendar 2024: नया साल शुरू हो गया है। इनकम टैक्स 2024 से कुछ जुड़े डेडलाइन आपको जानना जरूरी है। अगर आप आईटीआर दाखिल करने के सही समय को भूल जाते है तो हो सकता है कि आयकर विभाग की तरफ से भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। चलिए आपको बताते है इनकम टैक्स से जुड़ी कुछ अहम तारीखों के बारे में

जनवरी 2024

जनवरी 7– यह काटे गए टैक्स को जमा करने के नियत तारीख है। यह डिडक्टर्स के लिए धारा 192 के तहत अक्टूबर-दिसंबर 2023 की अवधि के लिए टीडीएस जमा करने की नियत तारीख है।

जनवरी 15– 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए जमा टीसीएस त्रैमासिक विवरण दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

जनवरी 31– 31 दिसंबर को 2023 को समाप्त तिमाही के लिए टीडीएस का त्रैमासिक विवरण दाखिल करने की अंतिम तारीख है।

फरवरी 2024

फरवरी 7– जनवरी 2024 महीने के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की नियत तारीख।

फरवरी 15– 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए वेतन के अलावा अन्य आय पर काटे गए कर के संबंध में त्रैमासिक टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की अंतिम तारीख।

अप्रैल 2024

अप्रैल 7 – मार्च 2024 के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की आखिरी तारीख।

अप्रैल 30 – मार्च 2024 के लिए काटे गए कर को जमा करने की नियत तारीख।

अप्रैल 30– मार्च 2024 के लिए धारा 194-(आईए), 194(एम), 194-(आईबी) और 194(एस) के तहत टीडीएस के लिए चालान डिटेल्स दाखिल करने की नियत तारीख।

मई 2024

मई 7 – अप्रैल 2024 के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की आखिरी तारीख

मई 15– मार्च 2024 में धारा 194-(आईए), 194-(आईबी), 194(एम) और 194(एस) के तहत काटे गए कर के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की नियत तारीख।

मई 30– अप्रैल 2024 के लिए धारा 194-(आईए), 194(एम), 194-(आईबी) और 194(एस) के तहत टीडीएस के लिए चालान विवरण दाखिल करने की नियत तारीख।

जून 2024

जून 7 – मई 2024 के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की आखिरी तारीख।

जून 14– अप्रैल 2024 में धारा 194(आईए), 194 (आईवी), 194(एम), 194( एस) के तहत कर कटौती के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की नियत तारीख।

जून 15– वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तारीख।

जून 30– धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत चालान डिटेल्स भरने की तारीख।

अगस्त 2024

अगस्त 7 – जुलाई 2024 के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की आखिरी तारीख।

अगस्त 14– जून 2024 की धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत काटे गए कर के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की अंतिम तिथि।

अगस्त 30 – जुलाई 2024 धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत चालान डिटेल्स भरने की अंतिम तारीख।

सितंबर 2024

 सितंबर 14 – जुलाई 2024 में धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत काटे गए कर के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की अंतिम तिथि।

सितंबर 15 – वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की अंतिम तारीख।

सितंबर 30  – अगस्त 2024 के लिए धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत चालान डिटेल्स भरने की अंतिम तारीख।

नवंबर 2024

नवंबर 14 – सितंबर 2024 में धारा 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत काटे गए कर के लिए टीडीएस प्रमाणपत्र जारी करने की अंतिम तिथि।

15 नवंबर– 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए वेतन के अलावा अन्य भुगतानों पर काटे गए कर के लिए त्रैमासिक टीडीएस प्रमाण पत्र जारी करने की अंति तारीख।

नवंबर 30– अक्टूबर 2024 के लिए 194(आईए), 194 (आईबी), 194(एम), 194( एस) के तहत चालान डिटेल्स भरने की अंतिम तारीख।

दिसंबर 2024

दिसंबर 7 – नवंबर 2024 के लिए काटे गए टीडीएस/टीसीएस जमा करने की आखिरी तारीख।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।   

Latest stories