Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंIND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: Keshav Maharaj पर...

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: Keshav Maharaj पर प्रभु राम की कृपा! पहले ओवर में ही झटक दिए भारत के दो विकेट

Date:

Related stories

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final: भारतीय वंशावली के एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने आज अपने पहले ही ओवर में भारत को बड़ा झटका दे दिया है। केशव महाराज ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व ऋषभ पंत को चलता कर दिया।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि केशव महाराज ने आज फाइनल (IND vs SA ICC T20 World Cup 2024 Final) मुकाबले में ग्राउंड पर उतरने से पहले प्रभु राम की अराधना कर प्रणाम किया था। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों का दावा है कि अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज पर प्रभु राम की कृपा हो गई है और उन्हें सफलता मिली है।

पहले ओवर में झटक दिए 2 विकेट

भारतीय मूल के अफ्रीकी स्पीनर गेंदबाज ने आज टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारत को करारा झटका दे दिया। दरअसल केशव महाराज ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व ऋषभ पंत के विकेट झटक लिए।

केशव महाराज के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनको लेकर कई तरह की सुर्खियां बनने लगीं। क्रिकेट समर्थकों का दावा रहा कि उन पर प्रभु राम की कृपा है। दरअसल केशव महाराज धार्मिक प्रवृत्ति के खिलाड़ी हैं और अक्सर आस्था से जुड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। इसी क्रम में आज फिर एक बार उन्होंने ग्राउंड पर उतरने से पहले प्रभु राम की अराधना की और फिर मैदान में उतरे। इस पूरे प्रकरण का वीडियो ‘मुफद्दल वोहरा’ नामक एक्स यूजर हैंडल से शेयर किया गया है जिस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

भारत की सधी शुरुआत

बाराबाडोस के Kensington Oval स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारत के पारी की सधी शुरुआत हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पावरप्ले से पहले ही रोहित शर्मा, ऋषभ पंत व सूर्य कुमार यादव के रूप में 3 झटके लग चुके हैं।

खबर लिखे जानें तक भारतीय टीम ने 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं। वर्तमान में विराट कोहली व अक्षर पटेल एक सधी हुई पारी के साथ साझेदारी कर रहे हैं और धीरे-धीरे भारतीय टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories