Friday, December 20, 2024
Homeख़ास खबरेंIND vs SL: भारत के श्रीलंका टूर का हुआ ऐलान, देखें पूरा...

IND vs SL: भारत के श्रीलंका टूर का हुआ ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

Date:

Related stories

IND vs SL: ICC T20 World Cup 2024 के बाद भारतीय टीम अपने दो विदेशी यात्राओं के लिए बिल्कुल तैयार है। पहले टीम जिम्बाब्वे के मैदान पर अपना धमाकेदार परिचय देगी तो इसके बाद श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी। बता दें, जहाँ भारत अपना जिम्बाब्वे टूर 6 जुलाई से शुरु करेगी तो वहीं श्रीलंका के टूर का फिक्सचर 27 जुलाई से रखा गया है।

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने का ऐलान पहले हीं हो चुका था, लेकिन इसकी कोई सूचना नहीं थी कि कब से खेला जाएगा। हालांकि इस मैच का टाइम टेबल भी अब सामने आ चुका है।

IND vs SL: 27 जुलाई से 7 अगस्त तक होंगे मैच

बताते चलें, श्रीलंका टूर में भारतीय टीम सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों का शुभारंभ होगा। इसमें 3 टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई से खेला जाएगा, तो वहीं वनडे मैच अगस्त में 2 अगस्त, 4 अगस्त औऱ 7 अगस्त को खेले जाएंगे। हालांकि, इस मैच के लिए वेन्यू का निर्णय अभी नहीं हो पाया है।

पहली टी2027 जुलाई
दूसरी टी2028 जुलाई
तीसरी टी2030 जुलाई
पहला वनडे2 अगस्त
दूसरी वनडे4 अगस्त
तीसरी वनडे7 अगस्त

यहाँ देख सकेंगे मैच

आपको बता दें, जुलाई और अगस्त में होने वाले व्हाइट बॉल सीरीज के ये सभी मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ सभी मैच Sony Sports Network चैनल पर देखें जा सकेंगे। वहीं Sony Liv Application पर फैन इन मैचों की स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं।

जिम्बाब्वे टूर के लिए भी तैयार है Team India

श्रीलंका टूर पर जाने से पहले भारतीय टीम जिम्बाब्वे टूर के लिए भी बिल्कुल तैयार है जो 6 -14 जुलाई खेले जाएंगे। इन मुकाबलों में 5 मैच खेले जाएंगे, जो 6, 7, 10, 13 और 14 जुलाई को हरारे में खेले जाएंगे। इसके लिए भारती टीम ने 15 खिलड़ियों के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।

ये है भारतीय स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories