Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंIND W vs SA W: साउथ अफ्रिका ने जीता टॉस, क्या होम...

IND W vs SA W: साउथ अफ्रिका ने जीता टॉस, क्या होम ग्राउंड पर एक और धुआंधार पारी खेल पाएंगी Smriti Mandhana?

Date:

Related stories

IND W vs SA W: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आजकल ICC Men’s T20 World Cup 2024 खेलने में लगे हुए हैं। इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रिका के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर 3 मैचों की एक वन-डे सीरीज खेलेगी। जिसमें आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के मैदान पर इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

इससे पहले हुए मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपने टीम को 143 रनों से जीता दिया था। मैच में बल्लेबाज Smriti Mandhana ने शानदार शतक ठोका था, तो वहीं अपने डेब्यू मैच में Asha Sobhana ने 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रिकी टीम को चारों खाने चित्त कर दिया था।

IND W vs SA W: साउथ अफ्रिका ने जीता टॉस

आज बुधवार को होने वाले मुकाबले में साउथ अफ्रिकी टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला लिया है। इसलिए भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच में आज भी ओपनर बल्लेबाजों से उम्मीद रहेगी खासकर उप कप्तान स्मृति मंधाना से। क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में साउथ अफ्रिकी गेंदबाजों को खूब परेशान किया था और शानदार 117 रनों की पारी खेली थी।

आशा सोभना से फिर रहेगी विकेट लेने की उम्मीदें

बता दें, अपने डेब्य मैच में हीं 4 साउथ अफ्रिकी टीम के बल्लेबाजों की खटिया खड़ी करने वाली आशा सोभना से भारतीय महिला टीम को गेंदबाजी में खूब उम्मीद रहेगी। उन्होंने पिछले मैच में अपने 8.4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लिए थे और सिर्फ 21 रन खर्च किए थे। इसके अलावा टीम के लिए डेब्यू करने वाली Arundhati Reddy पर टीम की विशेष नज़र रह सकती है।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: एस. मंधाना, एस. वर्मा, एच. कौर (सी), डी. हेमलता, जे. रोड्रिग्स, आर. घोष (विकेटकीपर), डी. शर्मा, पी. वस्त्राकर, आर. यादव, ए. सोभना, ए.रेड्डी।

साउथ अफ्रिका: एल. वोल्वार्ड्ट (कप्तान), टी. ब्रिट्स, ए. बॉश, एस. लुस, एम. कप्प, एन. डी क्लार्क, एन. शंगासे, एम. डी रिडर (विकेटकीपर), एम. क्लास, एन. म्लाबा, ए. खाका।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories