Independence Day 2024: आज देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जिसकी सभी तैयारियां लाल किले पर पूरी कर ली गई हैं. इस भव्य कार्यक्रम के लिए 6000 लोगों को आने का आमंत्रण दिया गया है. सुबह 7.30 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे वहीं, 7.33 मिनट से देश की जनता को इस खास मौके पर संबोधित करेंगे.
लेकिन इससे पहले वह 7.17 बजे के आस-पास लाल किला पहुंचेंगे. यहां पर पीएम मोदी को 7.19 बजे गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान मिलेगा. इसके बाद पीएम मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से मिलेंगे.
कई बड़ी हस्तियां कर सकती हैं शिरकत
पीएम मोदी के भाषण के बाद 8.30 बजे राष्ट्रगान होगा. आपको बता दें, लाल किले पर कड़ी सुरक्षा रखी गई है। कई हाईटेक चीजों से जमीन से लेकर आसमान पर नजर रखी जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी अपना ऐतिहासिक भाषण देंगे. आजादी के इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां लाल किले पर पहुंचे सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज के स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत @2024 रखा गई है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।