Wednesday, November 20, 2024
Homeख़ास खबरेंIPL 2024: DC पर छाए संकट के बादल; कप्तान Rishabh Pant पर...

IPL 2024: DC पर छाए संकट के बादल; कप्तान Rishabh Pant पर लगा एक मैच का बैन और फाइन

Date:

Related stories

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में पाँचवें नंबर पर है। और, अगर दिल्ली अपने सभी मैच जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है। लेकिन, उससे पहले टीम के लिए एक और संकट आ गया है। कप्तान Rishabh Pant पर BCCI ने एक मैच का बैन और फाइन भी लगा दिया है। जिसका असर कल होने वाले RCB के खिलाफ मैच में देखने को मिल सकता है।

क्यों लगा Rishabh Pant पर बैन और जुर्माना?

आपको बता दें, BCCI के अनुसार DC के स्किपर 12 मई को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में नहीं खेल सकेंगे। क्योंकि उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 7 मई को मैच में स्लो-ओवर रेट से बॉलिंग कराई, जो कि तीसरी बार था। इस तरह उन्होंने IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 8 का उल्लंघन किया।

इसलिए बोर्ड ने विकेटकीपर पर 30 लाख रुपये फाइन के साथ-साथ एक मैच का बैन भी लगा दिया है। इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर सहित DC के बाकी प्लेयर्स पर भी 12 लाख या मैच की 50% फी का जुर्माना लगाया गया है।

Rishabh ने DC के लिए बनाए हैं सहसे ज्यादा रन

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के अलावा एक बल्लेबाज के रुप में भी DC को उनकी अनुपस्थिति खलेगी। क्योंकि Rishabh ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 413 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 156.43 का रहा है।

Rishabh Pant के इसी उपयोगिता को देखते हुए दिल्ली फ्रेंचाइजी ने BCCI से इस डिसीजन को बदलने की अपील की थी। लेकिन, BCCI के लोकपाल ने कहा कि Rishabh का सस्पेंशन फाइनल और बाध्यकारी निर्णय है। इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories