IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर Irfan Pathan ने MS Dhoni को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कल रात हुए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे मैच के बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, धोनी के स्पिन खेलने में हो रही दिक्कत और उनके कुछ ख़ास निर्णयों पर भी पर सवाल उठाया।
उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए: Irfan
दरअसल, कल शाम हो रहे IPL 2024 के 49वें मैच में CSK ने PBKS को 163 रनों का आसान लक्ष्य दिया था। जिसे पंजाब की टीम ने आसानी से 7 विकेट से हासिल कर लिया। दिए गए लक्ष्य में धोनी के डेथ ओवरों में 14 रन भी शामिल थे। लेकिन डेथ ओवरों में सिर्फ इतने कम रन बनाना Irfan को रास नहीं आया।
उन्होंने मैच में धोनी के सिंगल ना लेने को लेकर कहा, “उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह टाम गेम है।” उन्होंने डेरेल मिचेल के साथ सिंगल ना लेने को लेकर धोनी के डिसीजन पर कहा कि सामने वाला प्लेयर भी इंटरनेशनल खिलाड़ी है और बड़े हिट लगाने में सक्षम है। यह आपको ज़रूर समझना चाहिए।
Irfan ने सैम करन के डिसीजन की तारिफ की
पूर्व क्रिकेटर ने सैम करन के डिसीजन की तारिफ करते हुए कहा कि धोनी लास्ट के दो ओवरों में 30 रन तक बना सकते थे, लेकिन सैम ने उनके फॉर्म को समझते हुए राहुल चहर जैसे स्पिनर को भेजा जिसने उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया।
स्पिनर्स के खिलाफ उनके स्ट्रगल को लेकर उन्होंने कहा, “उन्होंने भले हीं अर्शदीप को एक छक्का मारा लेकिन स्पिनर्स को खेलने में नाकाम रहे। वह पिछले दो साल से IPL में स्पिनर्स के खिलाफ जूझते दिखाई दिए हैं, इसीलिए वह खुद अंतिम के ओवरों में आतें हैं।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।