IPL 2024: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस इस साल IPL में कुछ खास नहीं कर सकी है। और, प्वाइंट्स टेबल में 8 अंको के साथ सबसे नीचे विद्यमान है। लेकिन, ऐसे में भी टीम फैंस के लिए उठाई गई अपनी जिम्मेदारी नहीं भूली है। आपको बता दें, गुजरात की टीम पिछले साल की तरह इस साल भी एक दिन के लिए हल्के लैवेंडर कलर की जर्सी पहनेगी।
क्या है लैवेंडर कलर की जर्सी पहनने का कारण?
आपको बता दें, गुजरात के अभी 3 मैच बचे हुए हैं, जिसमें 1 मैच घर के बाहर है तो वहीं 2 टीम के होमग्राउंड में हीं खेला जाएगा। फ्रेंचाइजी का आखिरी होम ग्राउंड मैच 13 मई को कोलकाता के खिलाफ है, जिसमें टीम हल्के लैवेंडर कलर की जर्सी पहने नज़र आएगी।
दरअसल, कैंसर के खिलाफ जंग और इसके प्रति जागरूकता के लिए गुजरात की फ्रेंचाइजी काफी सक्रिय है। इसी के मद्देनज़र टीम पिछले साल की तरह इस साल IPL 2024 में भी अपने आखिरी होम मैच में यह जर्सी पहनेगी। आपको बता दें, जर्सी का लैवेंडर रंग सभी तरह के कैंसर को चिन्हित करता है।
खिलाड़ी के रूप में हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए: गिल
इस जर्सी के पहनने से पहले गुजरात के कप्तान Shubman Gill ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में हमें अपने फैंस के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा, “लैवेंडर रंग की जर्सी पहनकर हम बिमारी से लड़ने वालों से सीधे जुड़ते हैं। मुझे आशा है कि हमारा प्रयाश जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से इस बिमारी को हटाने में मदद करेगा।”
RCB भी पहनती है हरी जर्सी
जानकारी के लिए बता दें, GT के अलावा RCB भी हर साल एक दिन के लिए हरे रंग की जर्सी पहनकर अपने होम ग्राउंड पर खेलती है। हरे रंग की जर्सी पर्यावरण सपोर्ट के लिए पहनकर फ्रेंचाइजी लोगों से पेड़-पौधे लगाने की अपील करती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।