Home ख़ास खबरें IPL 2024 KKR vs SRH Final: IPL में टीमों पर हुई जमकर...

IPL 2024 KKR vs SRH Final: IPL में टीमों पर हुई जमकर पैसों की बरसात, जानें किसे मिली कितनी रकम?

IPL 2024 KKR vs SRH Final: IPL 2024 का फाइनल मैच हो जानें के बाद अवॉर्ड्स समारोह में चैम्पियन टीम और रनर-अप टीम दोनों को काफी फायदा मिला।

0
IPL 2024 KKR vs SRH Final
IPL 2024 KKR vs SRH Final

IPL 2024 KKR vs SRH Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वे सीजन के समाप्ती हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। इसके बाद जीतने वाली टीम और हारने वाली दोनों टीमों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। तीसरी बार IPL का टाईटल जितने वाली KKR को इसमें सबसे ज्यादा फायदा मिला है। वहीं, IPL 2024 की रनर-अप टीम हैदराबाद और उनके खिलाड़ियों को भी कुछ कम रकम नहीं मिली है।

किसे मिले कितने पैसे?

IPL 2024 KKR vs SRH Final: आपको बता दें, IPL 2024 का फाइनल मैच हो जानें के बाद अवॉर्ड्स समारोह में चैम्पियन टीम और रनर-अप टीम दोनों को काफी फायदा मिला। टाइटल जीतने वाली KKR को इस दौरान 20 करोड़ रुपये की भारी रकम नसीब हुई, वहीं हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये दिए गए। इसके अलावा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी कई अवॉर्ड्स और पैसे दिए गए।

IPL 2024 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों को मिले करोड़ों रुपये

विजेता टीमकोलकाता नाइट राइडर्स20 करोड़ रुपये
रनर-अप टीमसनराइजर्स हैदराबाद12.50 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर वाली टीमराजस्थान रॉयल्स7 करोड़ रुपये
चौथे नंंबर वाली टीमरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु6.5 करोड़ रुपये

किस खिलाड़ी को मिले कितने रुपये?

पर्पल कैप होल्डर (सबसे ज्यादा विकेट)हर्षल पटेल10 लाख रुपये
ऑरेंज कैप होल्डर (सबसे ज्यादा रन)विराट कोहली10 लाख रुपये
इमर्जिंग प्लेयर ऑप द सीजननीतिश कुमार रेड्डी
10 लाख रुपये
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजनसुनील नरेन
10 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजनजेक फ्रेजर मैकगर्क
10 लाख रुपये
फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजनसुनील नरेन
10 लाख रुपये
सुपर सिक्स ऑफ द सीजनअभिषेक शर्मा
10 लाख रुपये
कैच ऑफ द सीजनरमनदीप सिंह
10 लाख रुपये
रुपे ऑन द गो- 4s ऑफ द सीजनट्रेविस हेड
10 लाख रुपये
फेयरप्ले अवॉर्डसनराइजर्स हैदराबाद
10 लाख रुपये
पिच एंड ग्राउंड अवॉर्डहैदराबाद क्रिकेट एसोशिएशन50 लाख रुपये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version