Home ख़ास खबरें IPL 2024 KKR vs SRH Final: Shahrukh Khan ने चूमा Gautam Gambhir...

IPL 2024 KKR vs SRH Final: Shahrukh Khan ने चूमा Gautam Gambhir का माथा, तो Jay Shah ने लगाया गले

IPL 2024 KKR vs SRH Final: किंग खान ने तो खुशी के मारे गौतम गंभीर का माथा हीं चूम लिया और उनके मेहनत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

0
IPL 2024 KKR vs SRH Final
IPL 2024 KKR vs SRH Final

IPL 2024 KKR vs SRH Final: Gautam Gambhir की मेंटरशिप में और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार IPL का खिताब जीत लिया है। इस सुनहरे पल का करोड़ों लोग गवाह बने हैं, जो KKR के मेहनत और लगन की प्रशंसा कर रहे हैं। आपको बता दें, इस दौरान KKR के को-ओनर Shahrukh Khan भी जश्न का हिस्सा बने। किंग खान ने तो खुशी के मारे गौतम गंभीर का माथा हीं चूम लिया और उनके मेहनत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

SRK ने किया है हमेशा किया है गंभीर को सपोर्ट

आपको बतो दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल किसी भी विपक्षी टीम पर काफी हावी रही है और दमदार प्रदर्शन किया है। इसके एक कारण गौतम गंभीर भी बताए जा रहें हैं। लेकिन, शाहरुख खान ने सबके सामने गौतम गंभीर का माथा चूमकर बता दिया है कि वह उनपर कितना भरोसा करतें हैं।

आपको बता दें, गौतम गंभीर जब लखनऊ के मेंटर थे तब शाहरुख उन्हें किसी भी हालत में अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट भी आई थी कि गौतम को शाहरुख ने ब्लैंक चेक ऑफर करके कहा था कि जितनी रकम भरनी हो भर लो लेकिन कोलकाता में आ जाओ।

गौतम ने किंग खान से यह इज्जत यूं हीं नहीं कमाई, उन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को 2012 और 2014 का खिताब जिताया था। और, अब अपने मेंटरशिप में कोलकाता को तीसरा टाइटल जीताया है।

Jay Shah ने Gautam को लगाया गले

इस खिताबी मुकाबले के गवाह बने BCCI के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर की डेडिकेशन और परिश्रम के लिए उनको अपने गले से लगा लिया। आपको बता दें, आज जय शाह गौतम गंभीर के भारतीय हेड कोच बनने के लिए ऑफर दे सकतें हैं। क्योंकि कई विदेशी कोचेज के मना कर देने के बाद BCCI ने अपना ध्यान एक बार फिर स्वदेशी हेड कोच पर दिया है।

इसके लिए आज गौतम गंभीर, शाहरुख खान और जय शाह और उनकी टीम के साथ मीटिंग होने की संभावना हो सकती है। क्योंकि BCCI की ओर से हेड कोच के अप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 मई हीं है, ऐसे में गौतम गंभीर को जल्द हीं फैसला लेना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version