Wednesday, November 20, 2024
Homeख़ास खबरेंक्या Babar Azam छोड़ रहे हैं कप्तानी? कहा 'जल्द करुंगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट'

क्या Babar Azam छोड़ रहे हैं कप्तानी? कहा ‘जल्द करुंगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट’

Date:

Related stories

Rohit Sharma Viral Video: T20 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान के स्वागत में बिछी पलकें, देखें बचपन के दोस्तों का खास अंदाज

Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप फाइनल जीतने के बाद, बीते कल यानी 4 जुलाई को बाराबाडोस से दिल्ली पहुंची। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

T20 World Cup Victory Parade: वानखेड़े में Bumrah की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए ये क्या बोल गए Virat? यहां जानें डिटेल

T20 World Cup Victory Parade: मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम आज खूब चर्चाओं में है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आज टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक विक्ट्री परेड (T20 World Cup Victory Parade) निकाला गया है।

Babar Azam: पाकिस्तानी टीम के ICC T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज से हीं बाहर हो जाने पर फैंस और क्रिकेट प्रेमी काफी भड़के हुए हैं। सभी पाकिस्तानी टीम के सेलेक्शन से लेकर प्लेयर्स के खेलने के तरिके और उनके टीम भावना पर लगातार सवालों की बरसात कर रहें हैं। यहीं नहीं, इस दौरान कप्तान Babar Azam के कप्तानी पर भी खूब उंगलियाँ उठ रही हैं।

इसी बीच कल 16 जून को आयरलैंड से जीत जाने का बाद प्रेस कॉन्फेंस में पत्रकारों ने बाबर आज़म को सवालों के घेरे में डाल दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि वह जल्द हीं अनाउंस करेंगे कि उन्हें कप्तानी छोड़नी है नहीं।

उन्होंने कहा, जब वह पाकिस्तान वापस जाएंगे तो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के एक्सपर्ट्स से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया जाएगा। फिलहाल उन्होंने इस बारे में सोंचा नहीं है औऱ जो फैसला लेना होगा वह PCB हीं लेगी।

‘हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए जैसी खेलनी चाहिए थी’: Babar Azam

पाक टीम ने अपने चौथे मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हराने के बाद टीम के कप्तान ने प्रेस कॉन्फेंस में जर्नालिस्ट औऱ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लोंगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “प्लेयर्स, मैनेजमेंट सबको दु:ख है कि हम जैसी क्रिकेट एक्सपेक्ट कर रहे थे, वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाए। हम किसी एक प्लेयर की वजह से मैच हारे ऐसा नहीं है, हम एक टीम के रुप में अच्छा नहीं खेले।”

बाबर ने आगे कहा, “यहां की जो विकेटें थीं उनमें फास्ट बॉलर्स को ज्यादा मदद मिल रही थी और बैटिंग में हमने उसके अच्छे से खेल नहीं पाए। क्योंकि जब बैक टू बैक विकेट गिरती है तो आप चांस लेने की सोंचते हो और प्रेशर आ जाता है, जो हम सहीं से झेल पाए। इसीलिए पहले के दो महत्वपूर्ण मैच हार गए।”

USA और भारत से हार गई थी पाकिस्तानी टीम

दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने इस T20 World Cup के 4 मैचों में सिर्फ 2 मैच हीं जीत सकी। टीम ने अपना पहला मैच USA जैसी टीम से हार गई थी, जिसने पहली बार ICC T20 World Cup 2024 में प्रवेश किया था। इसके अलावा पाक टीम भारत से भी काफी क्लोज मुकाबले में हार गई थी, जिसके बाद टीम की खूब फजीहत हुई। हालांकि टीम ने बाकी बचे अपने दो मुकाबले जरुर जीते लेकिन वह सुपर-8 में जाने के लिए काफी नहीं थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories