Gautam Gambhir का भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है औऱ जल्द हीं इसकी घोषणा हो सकती है। बता दें, जून में ICC T20 World Cup 2024 के समाप्त होने के साथ हीं भारतीय टीम के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
इसके बाद अगले सीरीज के लिए नए हेड कोच की ज्वाइनिंग होगी। हालांकि अभी तक कौन हेड कोच होगा इसकी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने, तो गौतम गंभीर का यह पद संभालना तय है और उनके अप्वाइंटमेंट की घोषणा जून के अंतिम हफ्ते में हो जाएगी।
क्या BCCI बदलेगी सपोर्ट स्टाफ?
आपको बता दें, दैनिक जागरण के रिपोर्ट के अनुसार BCCI के एक अधिकारी ने कहा है कि गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय हो गया है और उनसे टीम के लिए सपोर्ट स्टाफ लाने के लिए कहा गया है। इसके बाद अब गंभीर की इच्छा के अनुसार स्टाफ को रखा जाएगा या रिप्ले, किया जाएगा।
फिलहाल, राहुल द्रविड़ के स्क्वाड के सपोर्टिंग स्टाफ में विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच ), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) और टी दिलीप (फिल्डिंग कोच) के रुप में तैनात हैं। इसमें विक्रम का सेलेक्शन पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया था, वहीं पारस और दिलीप को द्रविड़ लेकर आए थे। ऐसे में देखना होगा कि अगर 42-वर्षीय लेफ्ट हेंडर खिलाड़ी टीम के हेड कोच बनते हैं तो टीम और मैनेजमेंट में क्या बदलाव करतें हैं।
Gautam Gambhir ने नहीं दी है किसी टीम को कोचिंग
यह बात बेहद रोचक है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी, जो भारतीय टीम का हेड कोच बनेगा, उसने अबतक किसी टीम की कोचिंग नहीं की है। हालांकि उन्होंने IPL में दो टीमों को अपनी मेंटरशिप में काफी आगे ले गए हैं औऱ इस बार तो KKR को IPL 2024 का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद BCCI की नज़र गंभीर पर थी।
बता दें, भारत का हेड कोच बनने के साथ हीं पूर्व लेकसभा सांसद को KKR की मेंटरशिप छोड़नी पड़ेगी औऱ इसके लिए वह बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने कहा भी था कि मेरे लिए नेशलन ड्यूटी हमेशा टॉप पर है। गंभीर के हेड कोच बनने के साथ हीं उनका पहला काम जिम्बाब्वे का टूर है, जिसमें 5 T20I खेले जाएंगे। यह सभी मैच हरारे में 6 से 14 जुलाई के बीच होना तय हुआ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।